अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. केंद्र सरकार ने 2024 के लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव से पहले उज्ज्वला योजना के करोड़ों लाभार्थियों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है. मोदी सरकार ने इस स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी अब बढ़ा दी है.

सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर अब 300 रुपये कर दिया है. इस पर लखनऊ की महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है . पार्वती कश्यप जो कि लखनऊ में इसी योजना की लाभार्थी हैं उन्होंने बताया कि अभी तक उनको 200 रुपए सब्सिडी मिल रही थी. अब 300 रुपये सब्सिडी मिलेगी. इससे वह बेहद खुश हैं.

जनता को मिली बड़ी राहतपार्वती कश्यप ने बताया कि वह शुरुआत से ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं और इस फैसले से खुश हैं. वहीं श्वेता सिंह ने बताया कि उन्हें भी इस योजना को लेकर मोदी सरकार की ओर से लिए गए फैसले पर बड़ी खुशी है. प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. दूसरी महिलाओं का भी यही कहना है कि मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला चुनाव से पहले लिया है, जिसका सीधा फायदा लोगों को होगा.

दीवाली पर फ्री सिलेंडर मिलने की उम्मीदअनुराधा जायसवाल ने बताया कि त्योहारों का वक्त आ रहा है, ऐसे में 200 रूपए से बढ़ाकर 300 रूपए सब्सिडी करने से महिलाओं के बचत में वृद्धि होगी . वहीं आम जनता को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने कहा था कि होली और दीवाली पर फ्री सिलेंडर मिलेगा, होली पर तो मिला है अब दीवाली पर मिलने की भी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि सरकार ने एक बहुत बड़ा और अच्छा फैसला लिया है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 23:06 IST



Source link