Uttar Pradesh

उज्‍जैन, मथुरा-वृंदावन समेत कई अन्‍य धार्मिक स्‍थलों पर रोपवे चलाने की तैयारी, जानें पूरी योजना



नई दिल्‍ली. केन्द्र सरकार उज्‍जैन, मथुरा-वृंदावन समेत कई अन्‍य धार्मिक स्‍थलों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे चलाने की तैयारी कर रही है. इनमें से कुछ स्‍थानों पर बिड्स निकाला गया है और कुछ पर जल्‍द ही बिड्स निकाले जाने की संभावना है. पर्वतमाला परियोजना के तहत देश में कई स्‍थानों पर रोपवे चलाने की तैयारी है.
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज उज्‍जैन में महाकाल लोक जनता को समर्पित किया. यह लोक यहां आने वाले श्रद्धालुओं आकर्षण का केन्‍द्र होगा. वहीं, रेलवे स्‍टेशन से महाकाल मंदिर तक पहुंचाने के लिए रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए बिड्स निकाली जा चुकी है. इस पूरे प्रोजेक्‍ट की लंबाई 1.9 किमी होगी और इसमें अनुमानित लागत 210 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्‍ट की बिड्स निकाल दी गयी है. जल्‍द ही इसका काम शुरू होने की उम्‍मीद है. रोपवे बनने के बाद बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो जाएगी. वो एक से दो मिनट में मंदिर पहुंच सकेंगे.
इसके अलावा मथुरा से वृंदावन के बीच भी रोपवे चलाने की योजना है. पिछले सप्‍ताह लखनऊ में इंडियन रोड कांग्रेस में इस प्रोजेक्‍ट पर चर्चा की गयी. इसमें सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे. साथ ही सोनभद्र और बुंदेलखंड में भी रोपवे चलाने की योजना है.
पर्वतमाला के तहत बनेंगे रोपवे प्रोजेक्‍ट
देशभर में सभी रोपवे पर्वतमाला योजना के तहत बनेंगे. रोपवे निर्माण करने वाली कंपनी एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि अभी तक कई राज्‍यों से 200 के करीब प्रस्‍ताव आ चुके हैं. इनमें से कई प्रस्‍ताव पर एनएचएलएमएल जल्‍द ही प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. प्रस्‍ताव भेजने वाले राज्‍यों में कर्नाटक,जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तराखंड, आन्‍ध्रा, मध्‍य प्रदेश, लेह-लद्दाख,पूर्वोतर के राज्‍य शामिल हैं.
कई जगह टेंडर निकाला गया
विजयवाड़ा,आन्‍ध्र प्रदेश
कन्‍नूर, आंध्र प्रदेश
पुणे, महाराष्‍ट्र
त्र्यंबकेश्वर नाशिक, महाराष्‍ट्र
उडुपी, कर्नाटक
कोप्‍पलाना, कर्नाटक
चिकबल्‍लापुर, कर्नाटक
अनंतनाग, जम्‍मू कश्‍मीर
रेआसी, जम्‍मू कूश्‍मीर
श्रीनगर जम्‍मू कश्‍मीरलेह,लद्दाख
कुल्‍लू, हिमांचल प्रदेश
उत्‍तरकाशी, उत्‍तराखंड
चंपावत, उत्‍तराखंड
गंगटोक, सिक्किम
विष्‍णुपुर, मणिपुर
डपोरीजो, अरुणाचल प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Rope Way, Ujjain MahakalFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 19:53 IST



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Scroll to Top