Uttar Pradesh

उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत पर CM योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक, कही यह बात



हाइलाइट्ससड़क हादसे में हुआ साइरस मिस्त्री का निधन.सीएम योगी ने कहा- यह उद्योग जगत की अपूरणीय क्षति है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.लखनऊ. टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री साइरस मिस्त्री जी का निधन अत्यंत दुःखद है. यह उद्योग जगत की अपूरणीय क्षति है. सीएम योगी ने आगे लिखा है कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टाटा संस पूर्व अध्यक्ष के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री जी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व समस्त शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़ी हस्तियों ने साइरस मिस्त्री के देहांत पर शोक प्रकट किया है. साइरस मिस्त्री का रविवार को एक मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर महाराष्ट्र में पालघर जिले में सड़क हादसे में निधन हो गया. उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद कार में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई जिसमें साइरस मिस्त्री शामिल थे.

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री साइरस मिस्त्री जी का निधन अत्यंत दुःखद है।

यह उद्योग जगत की अपूरणीय क्षति है।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति!

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2022

इसके अलावा 2 अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें गुजरात के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि यह हादसा अहमदाबाद से मुंबई की ओर आते वक्त हुआ है.

टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री जी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु अत्यंत हृदय विदारक।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व समस्त शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2022

इसी साल 28 जून को उनके पिता और बड़े उद्योगपति पालोनजी मिस्त्री का निधन हो गया था. सायरस टाटा ग्रुप के छठे चेयरमैन थे. कुछ विवादों के चलते चार साल के अंदर ही उन्हें चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. इसके बाद खुद रतन टाटा ने अंतरिम चेयरमैन का पद संभाला था. बाद में 2017 में एन चंद्रशेखरन को यह पद दिया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 19:50 IST



Source link

You Missed

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!
Uttar PradeshNov 9, 2025

आईपीएस पर कसा शिकंजा, पेड़ काटने का आरोप, आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े…

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

Scroll to Top