Uttar Pradesh

उधर आजमगढ़ में ऑपरेशन लंगड़ा वाला एक्शन, इधर कानपुर में भीषण आग से हड़कंप

Jaunpur News: बारात के दौरान लूट, दूल्हे का भाई बना निशाना

जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र में बस्ती से आई एक बारात को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए दूल्हे के भाई से रुपए से भरा बैग छीन लिया. बाइक सवार तीन बदमाश अचानक घटनास्थल पर पहुंचे और अस्सी हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश कर रही है. यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है, वहीं पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

Lucknow News: युवक ने मामूली विवाद में ताना असलहा, वीडियो वायरल

लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में युवक पर पीड़ित ने असलहा तानने का आरोप लगाया है. युवक ने मामूली विवाद में असलहा तानकर धमकाया. सीसीटीवी फुटेज में असलहा कमर में आरोपी खोंसता दिखा. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. अब सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. थाना अमीनाबाद के नया गांव का मामला है.

Lucknow News: फलों की दुकान में लगी आग, चार दुकाने राख

लखनऊ में गुडंबा थाने के पास फलों की दुकान में आग लग गई. देर रात लगी आग में फलों की चार दुकानें राख हो गई. दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग को काबू में किया. आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है.

Kanpur News: कानपुर के होटल में लगी भीषण आग

कानपुर के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत काहूकोठी के सारिका होटल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. दमकल की आधा दर्जन गाड़िया आग बुझाने में जुटी है. ठाकुर स्वीट्स के सामने अपार्टमेंट में आग लगी है. मामला देर रात का बताया जा रहा. मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौजूद है.

Lakhimpur Kheri: आपस में टकराईं 2 बस, 1 महिला की मौत 15 घायल

यूपी के लखीमपुर खीरी में दो बसों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. ईशानगर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव की घटना है.

Amroha News: 2 महीने की बच्ची को लेकर न्याय मांग रही नवविवाहिता अमरोहा में न्याय के लिए 1 साल की विवाहिता दर-दर भटक रही है. 2 महीने की मासूम लड़की के साथ मां को घर से बाहर निकल दिया गया. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर पति मारपीट करता है. पीड़िता ने गजरौला थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. गजरौला थाना क्षेत्र के गांव अप्सरा खादर का पूरा मामला है.

UP Encounter Langda: यूपी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस का एनकाउंटर लंगड़ा जारी है. एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश पिंटू उर्फ अशोक घायल हुआ है. बदमाश पिंटू के ऊपर प्रदेश के कई जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज है. घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाश के कब्जे से लूट के आभूषण, बाइक असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं. शहर कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है.

Source link

You Missed

Scroll to Top