Last Updated:July 13, 2025, 11:53 ISTUdaipur Files : देश में बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी सहित 3 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए फिल्म की रिली…और पढ़ेंनोएडा : उदयपुर का बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में है. इस दुस्साहसिक वारदात पर उदयपुर फाइल्स नाम से फ़िल्म बनी है और फ़िल्म की रिलीज को दिल्ली हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक दिया है. कोर्ट का यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की धारा 6 के तहत फिल्म की दोबारा समीक्षा कर कोई अंतिम निर्णय नहीं ले लेती. दरअसल, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही विवाद शुरू हो गया था.
फिल्म के निर्माता अमित जानी ने लोकल 18 से खास बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी और उन्हें स्टे मिला है. इसी स्टे के खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. अमित जानी ने कहा, “यह फिल्म किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, बल्कि एक सच्ची घटना को दिखाती है. हमने किसी भी समुदाय को निशाना नहीं बनाया है. हमें भरोसा है कि मोदी सरकार निष्पक्ष फैसला लेगी. सोमवार को हम सुप्रीम कोर्ट में स्टे के खिलाफ अपील दायर करेंगे.” अमित जानी ने बताया कि फिल्म रिलीज के बाद जो भी रुपए फिल्म कमाएगी, वह सब कन्हैया लाल के परिवार को दिया जाएगा.
Deoria Hit and Run Case: एक्सीडेंट के बाद कार में फंसी बाइक… 4KM तक घसीटते रहे 2 युवक!
7 दिन में केंद्र करेगा समीक्षाआपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय और न्यायमूर्ति अनीश दयाल की पीठ ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह फिल्म की समीक्षा करे और यह देखे कि फिल्म में कहीं नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है, फिल्म सही तथ्यों पर आधारित है या नहीं. उसके बाद ही इस विषय पर आगे कोई निर्णय लिया जाएगा. इस फिल्म की समीक्षा करने के लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को 7 दिन का समय दिया है.
2 हत्यारे आज भी जमानत पर बाहर
वहीं, कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने लोकल 18 से बात करते हुए भावुक हो गए और कहा, “इस फिल्म को देखकर हमें अपने पिता की याद आ गई. यह फिल्म हमारे पिता के साथ जो हुआ, वह सच्चाई बयां करती है. सच्ची घटना पर आधारित है. हमें 3 साल से न्याय नहीं मिला और फिल्म पर सिर्फ 3 दिन में रोक लगा दी गई. तीन साल और तीन दिन में बहुत फर्क होता है.” यश ने बताया कि उनकी मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें न्याय की मांग की गई है और एक बार पूरी फैमिली के साथ मिलने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पिता के दो हत्यारे आज भी जमानत पर बाहर हैं और जब उनकी सच्चाई पर फिल्म बनाई गई, तो उस पर तुरंत रोक लगा दी गई.
क्या है पूरा मामला?आपको बता दें कि यह फिल्म 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है. इसे 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. लेकिन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म से सामाजिक सद्भाव को खतरा हो सकता है.Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshUdaipur Files : दिनदहाड़े काट दिया गला, अब सच्चाई दिखाने पर बिगड़ जाएगा…