Uttar Pradesh

त्योहारों पर बढ़ी परेशानी…यूपी में 20 दिनों तक ठप रहेगा पानी, ये है वजह, नोट कर लें तारीख



विजय कुमार/नोएडा. जहां इन दिनों त्यौहारी सीज़न चल रहा है वहीं आने वाले 20 दिनों तक शहर में गंगा जल की सप्लाई बंद रहेगी. गंगा जल की सप्लाई को रोके जाने पर घरेलू महिलाएं ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि पानी बिन तो सब सुना है. एक-दो दिन के लिए तो समझ में आता है लगातार 20 दिन के लिए गंगा जल की सप्लाई बंद होना मतलब सारे काम ठप होने जैसा है. घर के सारे काम ज्यादातर पानी से ही संभव हैं और जो गंगाजल की सप्लाई आती है. वह अगर बंद कर दी जाएगी तो कैसे एडजस्टमेंट होगा समझ में नहीं आ रहा.गंगाजल सप्लाई करने वाली गंग नगर साफ-सफाई होने के कारण आने वाले 24 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक गंगा जल की सप्लाई को रोक दिया जाएगा. जिससे नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए पानी की किल्लत होना लाजमी है. इसी के बारे में हमने जब लोगों से बात की उनका कहना है कि दिनचर्या के काम घर मे खाना बनाने से लेकर ड्यूटी जाने तक सभी पानी के बिना सम्भव नही और त्यौहार भी है. इस स्थिति में पानी की 20 दिनों तक सप्लाई बंद करना ठीक नही है.त्योहारों से पहले बड़ा झटकानोएडा के गांव निठारी निवासी रचना और हेमा शर्मा बताती हैं कि हम ड्यूटी जाते और घर के काम भी करते है सुबह खाना बनाने, कपड़े धोने और ड्यूटी के लिए तैयार होना सब पानी से ही सम्भव है. गंगाजल की सप्लाइ बन्द कर दिया जाएगा तो सब उलट पलट हो जाएगा और कैसे एडजस्टमेन्ट होगा समझ नही आ रहा ऊपर से लगातार त्यौहार है ये और एक बड़ी चुनौती है.प्राधिकरण के अधिकारियों ने चुप्पी साधीहमने गंगा जल की सप्लाई बाधित होने को लेकर विभाग के संबंधित अधिकारियों से इस बारे में हमने बात की तो प्रदीप सैनी जोकि असिस्टेंट इनचार्ज ऑफ प्लांट ने से बात की तो उन्होंने फिलहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आये. उन्होंने ऑफ कैमरा बोला कि आने वाले 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक गंगा नहर की साफ सफाई के चलते गंगाजल की सप्लाई को रोक दिया जाएगा, प्राधिकरण की कोशिश रहेगी कि किसी भी शहर वासी को पानी के लिए किसी तरह की किल्लत का सामना न करना पड़े..FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 18:31 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top