Uttar Pradesh

त्योहारों में गोरखपुर-चंडीगढ़ यात्रियों के लिए बड़ी राहत, रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन

रजत भट्ट /गोरखपुर: त्योहारी सीजन में गोरखपुर से चंडीगढ़ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-चंडीगढ़ के बीच एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है. यह विशेष ट्रेन 4 ट्रिप के लिए निर्धारित की गई है, जो सप्ताह में एक बार चलेगी.

इस ट्रेन का संचालन गोरखपुर से 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर शुक्रवार को होगा. वहीं, चंडीगढ़ से यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी.

ट्रेन का शेड्यूलचंडीगढ़ से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन (04518) चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन अम्बाला कैण्ट पर 12:25 बजे, सहारनपुर में 2:30 बजे, मुरादाबाद में 6:20 बजे, बरेली में 7:42 बजे, लखनऊ में 11:45 बजे, गोंडा में 3:35 बजे और बस्ती में 4:53 बजे रुकेगी. गोरखपुर में ट्रेन शाम 6:20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में गोरखपुर से चंडीगढ़ (04517) जाने वाली ट्रेन रात 10:05 बजे गोरखपुर से चलेगी और बस्ती में 11:04 बजे, गोंडा में 12:40 बजे, लखनऊ में 3:10 बजे, बरेली में 7:02 बजे, मुरादाबाद में 8:48 बजे, सहारनपुर में 12:07 बजे और अम्बाला कैंट में 1:25 बजे रुकेगी. ट्रेन दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

कोच व्यवस्थाइस विशेष ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे. इनमें 1 जनरेटर सह लगेज यान, 4 साधारण द्वितीय श्रेणी, 6 स्लीपर क्लास, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी क्लास, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं.

यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस विशेष सेवा को त्योहारों के दौरान भीड़ को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
Tags: Festival Special Trains, Gorakhpur news, Local18, Railway NewsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 15:20 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top