कोटा: शनिवार सुबह कोटा से लगभग 80 किलोमीटर दूर इटावा के निकट एक प्राइवेट स्कूल वैन और एसयूवी के टकराने से दो छात्राएं मौके पर मारी गईं, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना इटावा थाना प्रभारी शिवम जोशी ने बताया कि यह घटना लगभग 8 बजे हुई जब इटावा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रही गायता गांव की 10 से 12 छात्राओं को ले जा रही स्कूल वैन ने इटावा की ओर जा रही एसयूवी से टकरा कर खुद भी पलट गई। दोनों वाहनों के टकराने की इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन उल्टे हो गए। eyewitnesses ने बताया कि स्कूल वैन का टायर फटने से वह असंतुलित हो गई।
रूस, अमेरिका अगले साल नौसेना कार्यक्रम में शामिल होंगे; चीन, पाकिस्तान और तुर्की को आमंत्रित नहीं किया गया है
भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन समारोहों में भारत की नौसेना के लिए मुक्त, खुले, और…

