Top Stories

राजस्थान के इटावा में स्कूल वैन और एसयूवी की टक्कर में दो छात्रों की मौत, पांच घायल

कोटा: शनिवार सुबह कोटा से लगभग 80 किलोमीटर दूर इटावा के निकट एक प्राइवेट स्कूल वैन और एसयूवी के टकराने से दो छात्राएं मौके पर मारी गईं, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना इटावा थाना प्रभारी शिवम जोशी ने बताया कि यह घटना लगभग 8 बजे हुई जब इटावा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रही गायता गांव की 10 से 12 छात्राओं को ले जा रही स्कूल वैन ने इटावा की ओर जा रही एसयूवी से टकरा कर खुद भी पलट गई। दोनों वाहनों के टकराने की इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन उल्टे हो गए। eyewitnesses ने बताया कि स्कूल वैन का टायर फटने से वह असंतुलित हो गई।

You Missed

Scroll to Top