Uttar Pradesh

Two floor building demolish during construction work at hardoi video viral



हाइलाइट्सदो मंजिला पक्का मकान गिरने का लाइव वीडियो सामने आया हैलोगों ने बताया कि खुदाई के दौरान ही पक्के मकान की दीवालें हिली थीघटना हरदोई के कोतवाली क्षेत्र के बावन रोड की हैहरदोई. यूपी के हरदोई में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. मामला शहर के कोतवाली इलाके से जुड़ा है जहां बिना नक्शा पास कराए मकान के बेसमेंट के लिए चल रही खुदाई के दौरान एक युवक का  दो मंजिला पक्का मकान भरभरा कर ढह गया. इससे जहां लाखों रुपए का नुकसान हो गया वहीं परिवार बाल-बाल बच गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. पूरे मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई में जुटी.

दो मंजिला पक्का मकान गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. एसपी राजेश द्विवेदी व सीओ सिटी विनोद द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे. बेसमेन्ट की खुदाई के दौरान पक्का दो मंजिला मकान गिरने की यह लाइव तस्वीरें शहर कोतवाली क्षेत्र के बावन रोड की है. यहां पर अजय प्रताप सिंह का एक मकान है जिसमे किराए पर राजकुमार अपने परिवार के साथ रहता है. पड़ोस में एक खाली भूखंड पड़ा है जिस पर अब सरोज द्विवेदी निर्माण कार्य करा रहे हैं. इसी भूखंड पर बेसमेन्ट की खुदाई का काम चल रहा था जिससे पड़ोसी के मकान की नींव हिल गयी और मकान में कम्पन हुआ और मकान धीरे धीरे तिरछा होने लगा.

यह देखकर मकान में रह रहा परिवार भाग निकला और कुछ समय बाद ही मकान भरभराकर गिर गया. दो मंजिला पक्का मकान गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. मामले की सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है और पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि बिना नक्शा पास कराए यह मकान बनाए जाने की तैयारी चल रही थी. हालांकि एक बड़ा हादसा चलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.मौके पर पहुंचे सीओ सिटी विनोद द्विवेदी व एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल पर निरीक्षण कर लोगों से जानकारी ली. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले में जो भी शिकायत मिलेगी आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi, Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 22:08 IST



Source link

You Missed

SC delivers split verdict on Maharashtra govt's plea against order to include Hindu and Muslim police officers in SIT

Scroll to Top