Uttar Pradesh

Two ferocious leopards brought to the zoo, kept under the supervision of doctors – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह लखनऊ चिड़ियाघर में शुक्रवार को दो नए मेहमान लाए गए. यह दोनों मेहमान तेंदुआ हैं, जोकि मां और बेटा हैं. मां का नाम है मोहिका और बेटे का नाम है मोहित, यूं तो लखनऊ चिड़ियाघर में पहले से ही 19 तेंदुए मौजूद हैं. इनमें अब ये दो मेहमान भी जुड़ गए हैं.

लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर दो तेंदुए बहराइच से लाए गए हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने इन दोनों को रेस्क्यू किया था. फिलहाल दोनों को अभी आइसोलेशन में रखा गया है. आइसोलेशन वार्ड लखनऊ चिड़ियाघर में बने हुए अस्पताल में बना हुआ है. कुछ दिन तक तेंदुओं को वहीं रखेंगे. इनकी स्थिति सही होने के बाद इन पर फैसला लिया जाएगा.

इतनी है दोनों की उम्रनिदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि दोनों तेंदुआ मां और बेटा हैं. बेटा मोहित है जिसकी उम्र लगभग एक साल है जबकि मां मोहिका है जिसकी उम्र लगभग 4 से 5 साल डॉक्टर ने बताई है. दोनों की देखरेख आइसोलेशन वार्ड में की जा रही है. फिलहाल अभी दोनों हल्की डाइट ले रहे हैं.

लगातार बढ़ रहे हैं तेंदुएलखनऊ चिड़ियाघर में लगातार तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है. चिड़ियाघर प्रशासन के पास पहले से ही 19 तेंदूए थे. अब दो और आ जाने की वजह से कुल 21 लखनऊ चिड़ियाघर में वर्तमान में मौजूद हैं. यही वजह है कि लखनऊ चिड़ियाघर में अब तेंदुआ या फिर कोई दूसरा जानवर रखने की जगह नहीं बची है. लगभग आइसोलेशन वार्ड जोकि लखनऊ चिड़ियाघर में बना हुआ है फुल हो चुके हैं. यही वजह है कि यह जो दो तेंदुए रेस्क्यू करके लाए गए हैं उनको यहीं पर रखा जाएगा या उनकी देखभाल करने के बाद किसी जंगल में छोड़ दिया जाएगा यह अभी तय नहीं है.
.Tags: Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 18:37 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top