Uttar Pradesh

Two ferocious leopards brought to the zoo, kept under the supervision of doctors – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह लखनऊ चिड़ियाघर में शुक्रवार को दो नए मेहमान लाए गए. यह दोनों मेहमान तेंदुआ हैं, जोकि मां और बेटा हैं. मां का नाम है मोहिका और बेटे का नाम है मोहित, यूं तो लखनऊ चिड़ियाघर में पहले से ही 19 तेंदुए मौजूद हैं. इनमें अब ये दो मेहमान भी जुड़ गए हैं.

लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर दो तेंदुए बहराइच से लाए गए हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने इन दोनों को रेस्क्यू किया था. फिलहाल दोनों को अभी आइसोलेशन में रखा गया है. आइसोलेशन वार्ड लखनऊ चिड़ियाघर में बने हुए अस्पताल में बना हुआ है. कुछ दिन तक तेंदुओं को वहीं रखेंगे. इनकी स्थिति सही होने के बाद इन पर फैसला लिया जाएगा.

इतनी है दोनों की उम्रनिदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि दोनों तेंदुआ मां और बेटा हैं. बेटा मोहित है जिसकी उम्र लगभग एक साल है जबकि मां मोहिका है जिसकी उम्र लगभग 4 से 5 साल डॉक्टर ने बताई है. दोनों की देखरेख आइसोलेशन वार्ड में की जा रही है. फिलहाल अभी दोनों हल्की डाइट ले रहे हैं.

लगातार बढ़ रहे हैं तेंदुएलखनऊ चिड़ियाघर में लगातार तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है. चिड़ियाघर प्रशासन के पास पहले से ही 19 तेंदूए थे. अब दो और आ जाने की वजह से कुल 21 लखनऊ चिड़ियाघर में वर्तमान में मौजूद हैं. यही वजह है कि लखनऊ चिड़ियाघर में अब तेंदुआ या फिर कोई दूसरा जानवर रखने की जगह नहीं बची है. लगभग आइसोलेशन वार्ड जोकि लखनऊ चिड़ियाघर में बना हुआ है फुल हो चुके हैं. यही वजह है कि यह जो दो तेंदुए रेस्क्यू करके लाए गए हैं उनको यहीं पर रखा जाएगा या उनकी देखभाल करने के बाद किसी जंगल में छोड़ दिया जाएगा यह अभी तय नहीं है.
.Tags: Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 18:37 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री, क्या बढ़ेगी राजनीति में हलचल! या सीमाओं पर बढ़ेगा तनाव

नवंबर में शनि समेत पांच ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिनमें से दो ग्रह वक्री होंगे. ग्रहों के इन…

Kashmir Marathon 2.0 draws 1,500 runners; Omar Abdullah, Sunil Shetty flag off event
Top StoriesNov 2, 2025

कश्मीर मैराथन 2.0 में 1500 दौड़ने वाले शामिल हुए; ओमार अब्दुल्लाह, सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत की

श्रीनगर: रविवार को कश्मीर माराथन 2025 का दूसरा संस्करण में लगभग 1,500 दौड़ने वाले, जिनमें कुछ विदेशी भी…

Scroll to Top