Health

two easy tips to get smooth skin in one week know skin care tips in hindi samp | केवल 2 काम करने से 1 हफ्ते में मिल जाएगी स्मूथ स्किन, रिजल्ट देखकर चौंक जाएंगे



Skin Care in Hindi: आजकल स्मूथ स्किन पाने के लिए लोग महंगे-महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं. लेकिन आप घर बैठे सिर्फ 2 आसान काम करके भी स्मूथ स्किन पा सकते हैं. जिसे मक्खन सी त्वचा भी कहा जाता है. इस आर्टिकल में बताए गए दो आसान कामों को करने के बाद 1 हफ्ते के अंदर आपके चेहरे पर फर्क दिखना शुरू हो जाएगा और चेहरा मुलायम, बेदाग और चमकदार बन जाएगा.
Tips to get Smooth Skin: चेहरे को चिकना कैसे बनाएं?अभी सर्दियां पूरी तरह से गई नहीं है और मौसम में बदलाव जारी है. दोनों ही चीजें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाकर रूखा व खुरदुरा बना सकती हैं. लेकिन, नीचे बताए गए हिंदी स्किन केयर टिप्स को अपनाने के बाद आपको स्मूथ स्किन जरूर मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: BP Check: ये है बीपी चेक करने का सही तरीका, वरना हमेशा मिलेगा हाई लेवल
1. ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमालकई लोगों को मॉश्चराइजर लगाने के बाद भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता. दरअसल, उसके पीछे गलत मॉश्चराइजर इस्तेमाल करना वजह हो सकती है. आपको ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें सेरेमाइड्स, एंजाइम्स, पेपटाइड्स, niacinamide, hyaluronic acid आदि चीजें मौजूद हों.
2. रोजाना पर्याप्त पानी पीएंजब शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ने लगते हैं, तो त्वचा बेजान, दागदार और बूढ़ी दिखने लगती है. रोजाना पर्याप्त पानी पीने से ना सिर्फ शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं, बल्कि स्किन को हाइड्रेशन भी मिलता है. यह हाइड्रेशन स्किन को जवान और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: उम्र के हिसाब से इतने घंटे सोना है जरूरी, वरना दिमाग हो जाता है ठप, जवानी में हो जाते हैं बूढ़े
Honey Face Pack: 1 बार जरूर लगाएं शहद फेस पैकआपको हर हफ्ते 1 बार शहद फेस पैक जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि यह चेहरे को मुलायम और स्मूथ बनाने के साथ रोमछिद्र खोलने और अतिरिक्त तेल निकालने में मदद करता है. शहद फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

पीतल की ज्वेलरी से ट्रॉफी तक…. जानिए कौन से उत्पाद हैं सबसे हिट, देश-विदेश में लोगों को बेहद पसंद

मुरादाबाद पीतल के बड़े पैमाने पर कारोबार के लिए जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश…

“No Regulator Can Or Should Substitute For Boardroom Judgements” Says RBI Governor.
Top StoriesNov 7, 2025

कोई भी नियामक बोर्ड रूम के निर्णयों की जगह नहीं ले सकता है और नहीं भी लेनी चाहिए: आरबीआई के गवर्नर ने कहा।

मुंबई: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय बैंक आज एक…

Hindustan Aeronautics inks pact with General Electric for supply of 113 engines for LCA Mk1A fighter jets
Top StoriesNov 7, 2025

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने जेनरल इलेक्ट्रिक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं लिए लिए 113 इंजनों की आपूर्ति के लिए LCA Mk1A लड़ाकू विमानों के लिए

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना में लड़ाकू विमानों की संख्या में कमी के बारे में चिंताओं के बीच,…

Scroll to Top