Skin Care in Hindi: आजकल स्मूथ स्किन पाने के लिए लोग महंगे-महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं. लेकिन आप घर बैठे सिर्फ 2 आसान काम करके भी स्मूथ स्किन पा सकते हैं. जिसे मक्खन सी त्वचा भी कहा जाता है. इस आर्टिकल में बताए गए दो आसान कामों को करने के बाद 1 हफ्ते के अंदर आपके चेहरे पर फर्क दिखना शुरू हो जाएगा और चेहरा मुलायम, बेदाग और चमकदार बन जाएगा.
Tips to get Smooth Skin: चेहरे को चिकना कैसे बनाएं?अभी सर्दियां पूरी तरह से गई नहीं है और मौसम में बदलाव जारी है. दोनों ही चीजें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाकर रूखा व खुरदुरा बना सकती हैं. लेकिन, नीचे बताए गए हिंदी स्किन केयर टिप्स को अपनाने के बाद आपको स्मूथ स्किन जरूर मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: BP Check: ये है बीपी चेक करने का सही तरीका, वरना हमेशा मिलेगा हाई लेवल
1. ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमालकई लोगों को मॉश्चराइजर लगाने के बाद भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता. दरअसल, उसके पीछे गलत मॉश्चराइजर इस्तेमाल करना वजह हो सकती है. आपको ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें सेरेमाइड्स, एंजाइम्स, पेपटाइड्स, niacinamide, hyaluronic acid आदि चीजें मौजूद हों.
2. रोजाना पर्याप्त पानी पीएंजब शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ने लगते हैं, तो त्वचा बेजान, दागदार और बूढ़ी दिखने लगती है. रोजाना पर्याप्त पानी पीने से ना सिर्फ शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं, बल्कि स्किन को हाइड्रेशन भी मिलता है. यह हाइड्रेशन स्किन को जवान और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: उम्र के हिसाब से इतने घंटे सोना है जरूरी, वरना दिमाग हो जाता है ठप, जवानी में हो जाते हैं बूढ़े
Honey Face Pack: 1 बार जरूर लगाएं शहद फेस पैकआपको हर हफ्ते 1 बार शहद फेस पैक जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि यह चेहरे को मुलायम और स्मूथ बनाने के साथ रोमछिद्र खोलने और अतिरिक्त तेल निकालने में मदद करता है. शहद फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Can You Buy the Starbucks Bearista? All About the Cold Cup Debacle – Hollywood Life
Image Credit: Starbucks Couldn’t pick up a cute Bearista cold cup at your local Starbucks? Most people didn’t…

