Uttar Pradesh

Twin Towers News: आज ही के दिन गिराए गए थे सैकड़ों करोड़ की यह इमारत, अब खाली जमीन को लेकर मचा है बवाल



नोएडा. नोएडा में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बनी गगनचुंबी इमारत ट्विन टावर (Twin Towers) के ध्वस्तीकरण के आज एक साल (First Anniversary) पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन 28 अगस्त 2022 को नोएडा के सेक्टर 93A स्थित एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी की दो बिल्डिंगों को नोएडा प्राधिकरण ने गिरा दिया था. लेकिन, इस अवैध निर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है. यूपी विजिलेंस, शासन और नोएडा प्राधिकरण की जांच अभी भी चल ही रही है. आपको बता दें कि शासन के द्वारा गठित एसआईटी ने इस मामले में 26 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया था. इसी साल 23 मार्च को शासन ने इनमें से 11 अधिकारियों की जांच ग्रेनो प्राधिकरण के अएसडी सौम्य श्रीवास्तव को सौंपी थी, लेकिन इन अधिकरियों में से ज्यादातर ने अभी तक अपना जवाब नहीं सौपा है.

ट्विन टावर के निर्माण में जिन 26 अधिकारियों पर आरोप लगे हैं, उनमें से 20 अधिकारी अब रिटायर हो चुके हैं. जबकि, दो अधिकारियों की मौत हो चुकी है. 4 अधिकारी जो सेवा में थे, वे अब निलंबित चल रहे हैं. इस मामले की जांच अधिकारी की मानें तो जिंदा बचे 24 आरोपियों में से सिर्फ 7 लोगों ने ही जवाब दाखिल किया है, वह भी जवाब अधूरे हैं. अभी तक अन्य आरोपी अधिकारियों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

यूपी सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने इस मामले में 26 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया था.

28 अगस्त 2022 को किया गया था ध्वस्तबता दें कि 28 अगस्त 2022 को ध्वस्त किए गए ट्विन टावर्स को सुपरटेक ने बनाया था. सुपरटेक लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आरके अरोड़ा भी अब एक दूसरे मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. नोएडा में ध्वस्त किए गए ट्विन टावर्स एपेक्स और सेयेन नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि पर निर्मित सेक्टर-93 ए में एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट का एक हिस्सा था. ट्विन टावर ब्लिडिंग प्लान को 2009 में नोएडा अथॉरिटी ने अप्रूव किया था, जिसे बाद में सोसाइटी के लोगों ने विरोध किया. हालांकि, कंपनी का दावा था कि इस टावर का निर्माण उस वक्त के भवन नियमों के अनुसार था.

26 अधिकारियों पर कार्रवाईबता दें कि सुपरटेक के इस अवैध ट्विन टॉवर को सुरक्षित तरीके से गिराने के लिए दो ही विकल्प थे, पहला विस्फोटक से कुछ सेंकेड में गिरा दिया जाए. दूसरा, तोड़ा जाए जिसमें डेढ़ से दो साल का समय लगता. यह बात विशेषज्ञों ने कही थी. पिछले साल 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे 9 सेकेंड में ट्विन टावरों को ध्वस्त कर दिया गया था. जहां पर पहले ट्विन टावर खड़े थे, वहां पर सोसाइटी के लोगों ने विजय पथ का निर्माण करा दिया है. मलबा हटने के बाद यहां पर पांच मीटर की सड़क बना दी गई है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit के दौरान दिल्ली में अभेद सुरक्षा चक्र का प्लान तैयार, व्यवस्था ऐसी कि 15 अगस्त और 26 जनवरी भी भूल जाएंगे आप

यह इमारत करीब 100 मीटर ऊंची थी, जो कुतुब मीनार से भी ऊंची थी. इमारत को गिराने के लिए विदेशों से इंजीनियर की टीम बुलाा गया था. वाटर फॉल इम्प्लोजन तकनीक से सुरक्षित तरीके से गिराया गया. गिराते वक्त यह सुनिश्चित किया कि आसपास की इमारतों को नुकसान न पहुंचे और हुआ भी यही. जिस कंपनी ने यह गिराया इससे पहले वही कंपनी ने केरल के कोच्चि स्थित मराडू कॉप्लेक्स को गिराया था. इन दो सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के करीब पांच हजार निवासियों को घरों को खाली करने का आदेश दिया गया था. निवासियों ने अपने करीब 2700 वाहनों और पालतू जानवरों को भी वहां से हटाया था.
.Tags: Noida Authority, Noida news, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 17:38 IST



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top