नोएडा. आज नोएडा में बनी सुपरटेक ट्विन टावरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा. आसपास की सभी सोसायटीज को खाली करा लिया गया है. दोपहर ढ़ाई बजे विस्फोट से टावरों को ढहाने की कार्रवाई के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं. ट्विन टावरों के ढहने को लेकर जहां आसपास की सोसायटी वाले इंतजार कर रहे हैं वहीं इन टावरों में फ्लैट बुक करने वाले लोगों को चिंता सता रही है. इसकी बड़ी वजह यह है कि इन टावरों में फ्लैट बुक करने वाले खरीदारों को अभी तक पूरा पैसा वापस नहीं मिला है.
जानकारी के मुताबिक सुपरटेक की ट्विन टॉवरों में 711 लोगों ने फ्लैट के लिए निवेश किया था. हालांकि कोर्ट की ओर से लगातार आदेश और निगरानी के बावजूद अभी तक कुछ होम बायर्स को फ्लैट के लिए जमा किए गए पैसे का रिफंड नहीं मिला है. लिहाजा इन इमारतों के गिरने के बाद कितने दिन में इन लोगों को अपना पैसा वापस मिलेगा, इसे लेकर चिंता बनी हुई है. हालांकि दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में निवेशकों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फिर से आदेश दिया है साथ ही इनके रिफंड के लिए भुगतान की समय सीमा भी तय कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में 30 सितंबर तक 1 करोड़ रुपये जमा करना होगा ताकि जो निवेशक हैं उनको भुगतान किया जा सके. कोर्ट ने साफ कर दिया है कि निवेशकों को उनका बकाया पैसा ब्याज सहित मिलेगा. मामले की सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी ने कोर्ट से कहा कि बेहतर है कि घर खरीदारों को हर महीने कुछ पैसा मिले. इसके साथ ही ये भी देखा जाए कि ऐसी कौन सी संपत्ति हैं, जिन्हें बेचा जा सकता है, ताकि घर खरीदारों को भुगतान किया जा सके. वही याचिकाकर्ता की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि खरीदारों का कुल 5.15 करोड़ रुपया लंबित है. इस मामले में सुपरटेक के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. कोर्ट अक्टूबर में इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.
सूत्रों की मानें तो अभी तक दो दर्जन से ज्यादा निवेशकों के पैसे वापस नहीं मिले हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से 31 मार्च 2022 निवेशकों को रिफंड देने के आदेश दिए गए थे लेकिन 25 मार्च को सुपरटेक के दिवालिया होने तक सभी को रिफंड नहीं मिल सका. इस दौरान कुछ लोगों को सुपरटेक की ओर से सस्ती और महंगी प्रॉपर्टी भी दी गईं और उसके एवज में पैसे का आदान-प्रदान भी किया गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 11:28 IST
Source link
BJP Demands Siddaramaiah’s Resignation over Bengaluru Jail Videos
Bengaluru: The BJP in Karnataka on Monday staged a demonstration here demanding the resignation of Chief Minister Siddaramaiah…

