Uttar Pradesh

ट्विन टॉवर के ढहने से कितनी हिलेगी नोएडा की धरती, क्या सुरक्षित हैं आप? जानें हर सवाल का जवाब



हाइलाइट्स28 अगस्त को जमींदोज हो जाएंगे ट्विन टॉवर.ट्विन टावर को गिराने के लिए 3,500 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा.नोएडा में दो सोसायटी में कटेगी बिजली और गैस पाइपलाइन.नोएडा: नोएडा में भ्रष्टाचार की बदौलत खड़े हुए सुपरटेक ट्विन टॉवर के जमींदोज होने में अब कुछ ही घंटे शेष हैं. कल यानी 28 अगस्त को दोपहर ढाई बजे यह गगनचुंबी इमारत विस्फोट के जरिए उड़ा दी जाएगी. ऐसे में हर किसी में यह जानने की जिज्ञासा है कि जब 28 मंजिला और 32 मंजिला ट्विन टॉवर जमींदोज होंगे तो धमाका कितना तेज होगा. साथ ही धरती पर कंपन कितनी तेज होगी और क्या आसपास के लोग कितने सुरक्षित रहेंगे? ऐसे में न्यूज18 ने बिल्डिंग विध्वंस करने वाली कंपनी एडफिस इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट मयूर मेहता से बातचीत की और उन्होंने अब तक स्ट्रक्चर की हुई स्टडी को साझा किया और विस्तार से बताया.
25 मिली मीटर प्रति सेकेंड कंपन का अनुमानइंजीनियर मयूर मेहता के मुताबिक, ट्विन टॉवर एक 32 मंजिला है और दूसरा 28 मंजिला. ऐसे में टॉवर में विस्फोट और उसके बाद ढहने पर वाइब्रेशन यानी कंपन कितना होगा, इसे लेकर एक्सपर्ट के जरिये स्टडी की गई है. इसके लिए कई संस्थानों के विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया. बिल्डिंग के स्ट्रक्चर के मुताबिक, टॉवर ढहने पर 25 मिली मीटर प्रति सेकेंड का वाइब्रेशन होने का अनुमान है. वहीं, सटीक वाइब्रेशन टॉवर ढहने के बाद ऑटोमेटिक मॉनिटरिंग मशीन से ही पता चलेगा, जिसके लिए मशीनें आ गई हैं.
नोएडा में भूकंप से औसतन कितना रहा कंपनइंजीनियर मयूर मेहता के मुताबिक, नोएडा में अब तक आए भूकंप का आकंलन किया गया है. यहां आमतौर पर 4 से 5 स्केल का भूकंप आया है. इसमें 300 से 400 मिली मीटर प्रति सेकंड का वाइब्रेशन हुआ है. यहां की इमारतें इतने कंपन से सुरक्षित रहीं. ऐसे में ट्विन टॉवर ढहने पर नोएडा में ज्यादातर आए भूकंप से 12 से 16 गुना कम कंपन होने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों को घबराने की जररूत नहीं है.
पुलिस फोर्स की तैनाती, हेल्पलाइन नंबर व कंट्रोल रूम; जानें ट्विन टावर गिराने से पहले की तैयारी
सीबीआरआई ने दी हरी झंडीसेंट्रल बिल्डिंग रोड रिसर्च इंस्टीटयूट (सीबीआरआई) रुड़की के एक्सपर्ट में भी टॉवर का निरीक्षण किया. आस-पास के इलाके की इमारतें भी देखीं. इसके बाद ही 28 अगस्त को ट्विन टावर गिराने को हरी झंडी दी. सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी से संबंधित स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट, स्ट्रक्चरल एनालायसिस और क्रेक गैजेज स्थापित करने संबंधित रिपोर्ट पर भी सीबीआरआई ने सहमति जता दी. वहीं एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी में चल रहे 50 पिलरों की मरम्मत का काम आज पूरा हो जाएगा.
दो सोसायटी में कटेगी बिजली और गैस पाइपलाइन ट्विन टॉवर से सटे एटीएस विलेज और सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में 28 अगस्त को बिजली और गैस कनेक्शन काट दिए जाएंगे. साथ ही दोनों सोसाइटी के फ्लैट सुबह 7 बजे तक खाली हो जाएंगे. करीब 1500 परिवार की बिजली और गैस कनेक्शन देर शाम तक ठप रहेंगे.

7.5 से 8 स्केल के भूकंप झेल सकती हैं यहां की इमारतेंविशेषज्ञों की मानें तो नोएडा में 6 साल पहले आए भूकंप की सबसे अधिक तीव्रता मापी गई थी. यह भूकंप 6. 8 स्केल का रहा था. इसके अलावा ज्यादतर नोएडा के भूकंप का स्केल 4 से 5 ही रहा. वहीं यहां की नई रिहाएशी बिल्डिंगों की भूकंप रोधी क्षमता अधिकतम 7.5 या 8.0 स्केल तक की है. मगर तमाम पुरानी बिल्डिंग कमजोर भी हैं और इनमें खतरा भूकम्प ज्यादा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 14:22 IST



Source link

You Missed

Delhi-based visa operator held after four Gujarati migrants were abducted in Iran
Top StoriesNov 12, 2025

दिल्ली स्थित वीजा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है, जब ईरान में चार गुजराती प्रवासियों का अपहरण हुआ

अहमदाबाद: एक मानव तस्करी और जबरन वसूली का जालबाजी का मामला गुजरात के गांधीनगर के निवासियों के अपहरण…

Five arrested in Assam for posting inflammatory content online after Delhi blast
Top StoriesNov 12, 2025

असम में दिल्ली धमाके के बाद ऑनलाइन विवादास्पद सामग्री पोस्ट करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

असम में हुए दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को सोशल मीडिया गतिविधियों की…

Scroll to Top