Health

turmeric oil benefits on skin boils and pimples in summers know how to make at home | Turmeric Benefits: गर्मियों में फोड़े-फुंसियों और दानों का इलाज है ये कारगर तेल, घर पर ऐसे बनाएं



Turmeric Benefits In Boils And Pimples: गर्मियों के मौसम में गर्मी की वजह से खुजली लगती है और कहीं बार-बार खुजाने से घाव बन जाता है, जो बाद में फुंसी-फोड़े का रूप ले लेता है. यह फुंसी जल्दी से ठीक नहीं होती और उठते-बैठते लोगों को परेशान  करती हैं. अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से परेशान  चल रहे हैं तो आज हम आपको हल्दी का उपाय बताने जा रहे हैं. यह उपाय करने से आप बिना डॉक्टर के पास जाए आसानी से अपना इलाज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गर्मियों में फोड़े-फुंसी में हल्दी के तेल के फायदे-
आयुर्वेदिक गुणों वाली हल्दी- सबसे पहले यह जान लेते हैं कि फोड़े-फुंसी या किसी चोट में हल्दी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है. असल में हल्दी में एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी- फंगल, एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. इन सब गुणों की वजह से यह किसी भी घाव या चोट को बहुत जल्दी ठीक कर देता है. हल्दी के पाउडर और पेस्ट के अलावा इसका तेल भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. इस तेल को लगाने से फुंसी-फोड़े भी खत्म हो जाते हैं. 
इस तरह बनाएं हल्दी का तेल-इस तेल को बनाने के लिए आप जोजोबा ऑयल को एक बर्तन में डालकर गर्म कर लें. इसके बाद उसमें चम्मच हल्दी पाउडर मिला दें और फिर उसे अच्छी तरह से पकने दें. उस घोल के पकने के बाद गैस बंद कर दें. इसके बाद उसे ठंडा करके उसमें विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदे डालें. फिर उस तेल एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें. ऐसा करने के बाद आपका तेल तैयार हो जाता है. 
इस तेल से होगा बेहतर इलाज-बेहतर उपयोग के लिए आप हल्दी के तेल में नारियल तेल या ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं. इसके लिए आप 3 चम्मच हल्दी के तेल में एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं. इसके बाद उन्हें मिक्स करके स्किन या फुंसी-फोड़ों पर मिलाएं. इस तेल को लगाने के बाद आप फुंसी से राहत पा सकते हैं. अगर आपकी स्किन पर सूजन आ गई हो तो आप हल्दी के तेल में बादाम का तेल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top