Uttar Pradesh

‘तुमने मेरे लिए करवाचौथ किया, मेरी उम्र बढ़ गई’, प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, हैरान रह गए लोग



रिपोर्ट- मनीष कुमार वर्मा

अंबेडकरनगर. प्यार परवान ना चढ़ता देख प्रेमी ने प्रेमिका के सामने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. प्रेमी ने मौत को गले लगाने से पहले कुछ वीडियो और फोटो फेसबुक पर पोस्ट भी किया जिसमें उसने लिखा कि “तुमने मेरे लिए करवाचौथ का व्रत रखा था, देखो मेरी उम्र कितनी लंबी हो गई. आज मेरे घर का चिराग, मैं ही बुझा रहा हूं”.  ये पोस्ट प्रेमी ने लगभग तीन बजे रात को पोस्ट किया है. घटना के बाद मृतक प्रेमी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

आत्महत्या की ये घटना यूपी के अंबेडकरनग की है जहां राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक राजेसुल्तान पुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अपनी बुआ की लड़की से संदीप मोहब्बत कर बैठा था. बताया जाता है कई वर्षों से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई, यहां तक कि ये दोनों शादी भी कर चुके थे, जिसका वीडियो प्रेमी ने रात में फेसबुक पर पोस्ट भी किया. सब कुछ अच्छा चल रहा था. परिवार से छिपछिपा कर मिलने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी रहा, और मोहब्बत परवान चढ़ रही थी, इसी बीच जमाने से छिपकर लेकिन भगवान को साक्षी मान दोनों ने घर में ही शादी की.

इसका वीडियो मरने से महज कुछ घंटो पहले प्रेमी ने फेसबुक पर अपलोड किया, साथ ही कुछ फोटो भी फेसबुक पर शेयर किया और सुबह प्रेमिका के घर पहुंचकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है प्रेमिका के घर पहुंचने से पहले उसने पुलिस को फोन भी किया और बताया कि या तो मर जाऊंगा या फिर मार दूंगा. जिसके बाद प्रेमी सुबह प्रेमिका के घर पहुंचा और प्रेमिका को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया, लेकिन प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जाने से मना कर दिया और प्रेमिका की मनाही प्रेमी के लिए मौत बन गयी.

प्रेमिका के घर पर ही प्रेमी ने खुद को अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौत के बाद प्रेमिका के घरवालों के साथ ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. थोड़ी देर बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी. लड़की के परिजनों का कहना है कि वह सुबह तीन बजे आया और खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर लोग आए तो देखा गोली मार ली थी. लोग मना करते रहे लेकिन उसने किसी की ना सुनी और साथ आये असलहे से गोली मार ली.

इस मामले में आलापुर सीओ का कहना है कि लड़के ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. क्या पहले पुलिस को जानकारी दी गई थी, इस मामले में सीओ ने बताया कि इस मामले की जानकारी तो नहीं है, फिलहाल जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
.Tags: Ambedkar Nagar News, Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 21:11 IST



Source link

You Missed

Ayodhya mosque plan rejected by development authority over pending NOCs
Top StoriesSep 23, 2025

अयोध्या में मस्जिद के निर्माण का प्रस्ताव विकास प्राधिकरण ने पेंडिंग एनओस के कारण खारिज कर दिया

अगस्त 2020 के 3 तारीख को, तब जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने धन्नीपुर गांव में सोहावल तहसील…

Scroll to Top