‘तुम्हारे साथ रहूंगी लेकिन देवर से…’ पति ने कहा – मुझे छोड़ दो, शादी कर लो’, पत्नी ने किया इनकार, और फिर… – Married woman fell in love with Dewar madly refused to give Divorce to Husband says will live both happily what happened next

admin

authorimg

फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस ने प्रीति हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतिका प्रीति का उसके देवर से प्रेम-प्रसंग था. जब दोनों के बीच के अवैध संबंध का राज उसके पति को पता चला तो उसने पहले तो पत्नी को बहुत समझाया. जब प्रीति प्रेमी देवर को छोड़ने को तैयार नहीं हुई तो पति ने उसकी हत्या कर दी. शव जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पति शोभित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव की है.

जानकारी के अनुसार, असोथर थाना क्षेत्र के टीकर सराय गांव की रहने वाली प्रीति देवी आशाबहू थी. 21 मई की सुबह उसका शव सुजरही गांव के जंगल में मिला था. पुलिस ने मृतिका के भाई के तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. प्रीति का प्रेम-प्रसंग चचेरे देवर के साथ था. प्रीति न तो अपने पति को तलाक देना चाहती और न ही देवर से किसी भी कीमत पर दूरी बनाना चाहती थी. यही जिद उसकी हत्या की वजह बन गई.

‘भाभी से मेरे संबंध तो हैं मगर’ कमरे में पकड़ा गया देवर, भीड़ ने कहा ‘शादी कर लो’, रोने लगा युवक, और फिर

पुलिस के मुताबिक आरोपी शोभित कुमार दिल्ली में पेटिंग का काम करता है. उसे पत्नी और चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध का पता था. इसे लेकर अक्सर विवाद होता था. शोभित 19 मई को सुजरही से प्रीती को लेकर गांव पहुंचा था. 19 मई की रात शोभित ने चचेरे भाई को घर बुलाया. पत्नी से बोला कि वह उसे तलाक देकर भाई से कोर्ट मैरिज कर ले, इसके लिए प्रीति तैयार नहीं हुई. प्रीती शादी तोड़ना नहीं चाहती थी और देवर से संबंध जारी रखना चाहती थी.

सिर्फ 8वीं पास है 25 दूल्हों से शादी रचाने वाली अनुराधा, 7 साल पहले की थी लव मैरिज, ससुर बोले – ‘वो तो..’

पूरी रात घर में पंचायत चली. दूसरे दिन तीनों लोग वकील के पास कचहरी पहुंचे. वकील ने बोला कि एक महिला कैसे दो मर्दों के साथ रह सकती है. इसके बाद तीनों वापस लौट आए. शाम करीब 7 बजे शोभित पत्नी और बच्चों को लेकर दिल्ली जाने के लिए फतेहपुर स्टेशन पर पहुंचा. प्रीती ने दिल्ली जाने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच विवाद होने लगा.

रात में मेकअप, दिन में तीन बार स्नान.. 25 दूल्हों संग शादी रचाने वाली दुल्हन का पति बोला – ‘वो मुझसे…’

शोभित पत्नी को वापस ससुराल छोड़ने के बहाने स्टेशन से निकला. खागा में बस से उतरने के बाद प्रीति के साथ सुजरही पहुंचा. सुजरही गांव के मुख्य रास्ते की जगह जंगल वाले रास्ते से पत्नी को लेकर जा रहा था. बाग के पास बच्चों को बाथरूम जाने का बहाना बताकर रोक दिया. कुछ दूर पत्नी को ले गया और उसकी हत्या कर दी. फिर बच्चों को लेकर चला गया. बच्चों से बोला कि उनकी मां बहुत झगड़ती थी, इसी वजह से गांव छोड़ आया है. पुलिस ने आरोपी शोभित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

फतेहपुर ASP महेंद्र पाल सिंह ने बताया, ’21 मई की सुबह सुजरही गांव के जंगल में एक महिला का शव मिला. मृतिका की पहचान प्रीति देवी पत्नी शोभित कुमार निवासी टीकर सराय गांव असोथर थाना क्षेत्र के रूप में हुई. मृतिका के भाई की तहरीर पर जांच शुरू हुई. महिला के पति शोभित ने ही हत्या को अंजाम दिया था.’

Source link