‘तुम भी बारिश बन जाना…’ पहले मौलाना संग बीवी ने बनाई रील, फिर देवर संग हो गई फुर्र, 3 माह में ही क्यों टूट गई शादी? – Meerut maulana gives triple talaq to wife who was pressuring him to clean shave beard runs with Devar says meri dadhi par 100 biwi kurbaan

admin

मुंह में मिश्री की तरह घुलने वाली यह चीज पेट से लेकर दिमाग तक को फायदा

Last Updated:May 02, 2025, 22:44 ISTMeerut News : मेरठ में मौलाना की दाढ़ी से खफा होकर देवर के संग फरार हुई पत्नी के मामले में बड़ा ट्विस्ट आ गया है. मौलाना ने थाने के बाहर पत्नी को तीन तलाक दे दिया गया. मौलाना शाकिर का निकाह चार महीने पहले इंचौल…और पढ़ेंMeerut News : मौलाना शाकिर ने कहा कि किसी भी कीमत पर दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा. मेरी दाढ़ी पर 100 बीवी कुर्बान.
हाइलाइट्समौलाना ने पत्नी को तीन तलाक दिया.पत्नी देवर के साथ फरार हो गई थी.मौलाना ने दाढ़ी कटवाने से इनकार किया.मेरठ. मेरठ में मौलाना की दाढ़ी से खफा पत्नी देवर के संग फरार हो गई थी. पत्नी तो वापस लौट आई लेकिन अब इस मामले में बड़ा ट्विस्ट आ गया है. मौलाना और उसकी पत्नी के बीच थाने में समझौता हुआ. मौलाना ने पत्नी को थाने के बाहर तीन तलाक दे दिया गया. मौलाना ने कहा कि किसी भी कीमत पर दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा. मेरी दाढ़ी पर 100 बीवी कुर्बान. मौलाना शाकिर का निकाह चार महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी से हुआ था.

जी हां! मेरठ के थाना लिसाड़ी क्षेत्र में मौलाना शाकिर ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. मौलाना का कहना है कि वह अपनी दाढ़ी पर 100 बीवियां कुर्बान करने को तैयार हैं. मौलाना ने कहा कि वह अपनी दाढ़ी कभी नहीं कटवाएंगे. भले ही इसके लिए उन्हें अपनी पत्नी को छोड़ना पड़े. मौलाना की पत्नी अर्शी ने तीन महीने पहले अपने देवर के साथ फरार हो गई थी. इसके बाद मौलाना ने पत्नी की बरामद की के लिए थाने से लेकर एसएसपी दफ्तर तक के चक्कर लगाए. मामला जब मीडिया तक पहुंचा तो पत्नी वापस आ गई. पत्नी देवर के संग रहने पर अड़ गई और तलाक की जिद करने लगी लेकिन उसके एवज में ढाई लाख रुपये देने की शर्त रख दी.

होटल में ठहरी-वृंदावन घूमी, राजस्थान में मिली स्टूडेंट के साथ भागी टीचर, पुलिस से बोली – ‘मेरे पेटे में..’ उड़ गई पुलिस की नींद

दोनों के बीच थाने में समझौता हुआ और रिश्ता खत्म हो गया. थाने के बाहर मौलाना ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. मौलाना का आरोप है कि उनकी पत्नी उनकी दाढ़ी से खफा थी. इसी वजह से वह देवर के साथ फरार हो गई. मौलाना ने कहा कि वह अपनी दाढ़ी को लेकर बहुत सजग है और इसे कभी नहीं कटवाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को उनकी दाढ़ी पसंद नहीं थी, लेकिन वह अपने सिद्धांतों पर समझौता नहीं करेंगे. मौलाना ने अपने भाई और पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अब उनका रिश्ता अपने भाई और पत्नी से पूरी तरह खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगे और अपनी दाढ़ी को हमेशा बनाए रखेंगे.

वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह

मौलाना ने अपने भाई और पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अब उनका रिश्ता अपने भाई और पत्नी से पूरी तरह खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगे और अपनी दाढ़ी को हमेशा बनाए रखेंगे. मेहर के ढाई लाख रुपए अपने हिस्से का मकान बेचकर दे दूंगा.

परदेस से लौटा पति, पत्नी खुशी-खुशी गई छत में, प्यार से करती रही बातें, फिर अचानक चीखने लगी जोर से

अर्शी बोली- मेरा पति शारीरिक रूप से कमजोर30 अप्रैल को अर्शी अपने देवर साबिर के साथ घर लौटी और पति से तलाक मांगा. अर्शी का कहना था कि उसका मौलाना पति शारीरिक रूप से कमजोर है. चाहे तो उसका टेस्ट करा लिया जाए. इसलिए वह देवर के टच में आ गई. मैं देवर के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी हूं. निकाह के दौरान मेहर में 5 लाख रुपये लेकर आई थी. अगर मुझे मुझे ढाई लाख रुपये मिल जाएंगे तो देवर के साथ चली जाऊंगी. नहीं मिले घर में पति के सामने ही देवर के साथ रहूंगी. तलाक भी नहीं दूंगी.
Location :Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshदेवर संग भागी मौलाना की पत्नी, मामले में आया नया ट्विस्ट, पति ने दिया तलाक

Source link