‘तुम आउट क्यों हुए…’ 400+ रन, फिर भी शुभमन गिल को पड़ रही डांट? दिग्गज ने सुनाई खरी-खोटी

admin

'तुम आउट क्यों हुए...' 400+ रन, फिर भी शुभमन गिल को पड़ रही डांट? दिग्गज ने सुनाई खरी-खोटी



Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला हल्ला मचाता नजर आ रहा है. दूसरे टेस्ट में उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक लगाकर इतिहास रच दिया. पहली पारी में 269 रन पर आउट हुए जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इसके बाद भी उन्हें डांट सुनने को मिल रही है. पूर्व दिग्गज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने गिल को खूब खरी-खोटी सुना दी है. वह उनकी 269 रन की पहाड़नुमा पारी से भी नाखुश नजर आए. 
गिल ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
शुभमन गिल ने एक मैच में 430 रन बनाने के बाद कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लग दी. उन्होंने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े फिर बात चाहे बतौर कप्तानी के रिकॉर्ड हों या एक बल्लेबाज के तौर पर. गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज साबित हुए. इसके बावजूद योगराज सिंह उनसे नाखुश नजर आए. उन्होंने सवाल किया कि आप आउट कैसे हुए. ट्रिपल सेंचुरी भी हो सकती थी. 
क्या बोले योगराज सिंह?
योगराज सिंह ने कहा, ‘एक खिलाड़ी की भूख कभी नहीं मरनी चाहिए. सिर्फ यह कहना कि मैंने 200 रन बनाए हैं या मैंने 250 बनाए हैं. ठीक है, अच्छा खेला, ठीक है. लेकिन मैं कभी नहीं कहता कि ‘अच्छा खेला’. यह तुम्हारा काम है, भाई. लेकिन तुम आउट क्यों हुए?. 300 बनाओ, फिर 350, यहाँ तक कि 400 भी बनाओ वे भी आएंगे. लेकिन आपको प्रयास करना होगा.
ये भी पढे़ं..  VIDEO: ‘मैंने 55 गेंद में शतक ठोका है…’ इंग्लिश बल्लेबाज का ‘झूठा’ चैलेंज, ऑन कैमरा ऋषभ पंत से लिया ‘पंगा’
आउट होना अपराध है- योगराज सिंह
योगराज सिंह ने आगे कहा, ‘मेरा दृष्टिकोण यह है कि किसी भी स्तर पर आउट होना एक आपराधिक अपराध है. भाई, आप कैसे आउट हुए? क्या आप थके हुए थे? किसी के हाथों में सीधा शॉट खेला? यह खिलाड़ी (शुभमन) वास्तव में अच्छा है और शायद हर भारतीय क्रिकेटर सभी ग्यारह उसके प्रशिक्षण से बाहर आए हैं. इसलिए यह आपके लिए और शुभमन के लिए भी एक बड़ी बात है. पिछले सात वर्षों में उन्होंने जो कड़ी मेहनत की है, जिसका फल उन्हें मिल रहा है.’



Source link