Uttar Pradesh

ट्रंप टैरिफ से यूपी के इस शहर में आफत! 500 करोड़ का लगा झटका, कारोबारियों में खलबली

वाराणसी में बनारसी साड़ी उद्योग को ट्रंप टैरिफ से 500 करोड़ का नुकसान हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ का बम फोड़ा है, जिसका सीधा असर बनारसी साड़ी पर पड़ा है. निर्यातकों के पास ऑर्डर ठप हो गए हैं और इसका असर उन कारखानों पर भी पड़ा है, जहां महीनों की मेहनत के बाद बनारसी साड़ी तैयार की जाती है. अगर ऐसा ही रहा तो कई छोटी फैक्ट्रियों पर ताले भी लग सकते हैं.

ट्रंप के टैरिफ वॉर से बनारसी साड़ी उद्योग को अब तक करीब 500 करोड़ का झटका लगा है. अमेरिका ने 7 अगस्त को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, लेकिन अब 27 अगस्त से अमेरिका ने इसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही जुर्माने की बात भी कही है. बनारसी साड़ी उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि जब से टैरिफ वॉर शुरू हुआ तब से ही अमेरिका से ऑर्डर आने बंद हो गए हैं. यहां निर्यातकों को भी समझ नहीं आ रहा है कि वे अपने माल को अमेरिका के बाजारों तक कैसे ले जाएं.

ऑर्डर ठप होने के कारण कारीगरों को अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है. बनारसी साड़ी के निर्यातकों के पास 500 से 600 करोड़ के ऑर्डर कैंसिल हो गए हैं, जिससे उनके कारखाने बंद हो सकते हैं. टेक्सटाइल के लिए एक्सपोर्ट का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका को माना जाता है, लेकिन टैरिफ वार के कारण न सिर्फ ऑर्डर डंप हुए हैं, बल्कि कारीगरों के पैसे भी फंस गए हैं.

You Missed

Scroll to Top