नई दिल्ली: इस हफ्ते की TRP लिस्ट (TRP List Of This Week 2021) ऑरमैक्स के द्वारा जारी कर दी गई है. इस हफ्ते एक बड़ा फेर-बदल देखने को मिला है. पिछले हफ्ते की तरह ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सभी टीवी शोज को पिछाड़ते हुए पहले नंबर पर बना हुआ है, वहीं ‘अनुपमा’ (Anupama) अपनी पहली पोजीशन खोकर दूसरे नंबर पर भी नहीं रहा. ऑरमेक्स मीडिया टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ एक पायदान और नीचे सरक गया है. इसके अलावा इस बार कई पसंदीदा शो टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
छोटे पर्दे के कुछ सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने बीते कई सालों से टॉप 10 में अपनी जगह कायम रखी हुई है. दिलीप जोशी (Dilip Joshi) स्टारर शो फैंस का सालों से पसंदीदा है. दिशा वकानी के जाने से शो की टीआरपी जरूर थोड़ी कम हुई थी, लेकिन शो ने दोबारा अपनी साख बना ली है और बीते कई हफ्तों की तरह इस बार पहले नंबर पर है.
द कपिल शर्मा शो
इस बार सभी का चहेता शो ‘अनुपमा’ (Anupama)अपनी जगह कायम नहीं रक सका है. ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) ने दूसरा स्थान हासिल किया है. शो कुछ ही दिन पहले शुरू हुआ है और शुरू होते ही इसने लोगों के दिलों में जगह बना ली है.
अनुपमा
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर शो ‘अनुपमा’ (Anupama) शुरू से टॉप पर रहता है, लेकिन बीते कुछ हफ्ते से शो की टीआरपी थोड़ा कम हुई है. इस बार पहला स्थान तो छोड़े शो ने तीसरा स्थान हासिल किया है. बता दें कि इस शो ने शुरू से ही दर्शकों का बेहिसाब प्यार हासिल किया है, लेकिन बीते कुछ दिनों से इसकी लोकप्रियता में थोड़ी कमी आई है.
कौन बनेगा करोड़पति 12
सोनी टीवी का ये शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ (Kaun Baneha Crorepati 12) भी ऑरमेक्स मीडिया के टॉप शोज की लिस्ट में शामिल हो गया है. शो को इस लिस्ट में चौथा नम्बर हासिल हुआ है.
उडारियां
इस शो ‘उडारियां ‘(Udaariyaan) ने पिछले कुछ हफ्तों से दर्शकों पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है. इस हफ्ते इस शो को ऑरमेक्स मीडिया के टॉप 5 शोज में जगह मिल गई है. इस शो ने बड़ी उछाल मारी है.
खतरों के खिलाड़ी 11
रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का बीते हफ्ते फिनाले वीक था. दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) में कौन शो जीतता है, ये देखने के लिए इस हफ्ते फैंस शो से जुड़े और शो छठे नंबर पर रहा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट आया हुआ है. जल्द ही इस शो में लम्बा लीप आने वाला है. इस शो का नया ट्विस्ट लोगों को पसंद आ रहा है. ऐसे में शो सातवें नंबर पर आ गया है.
गुम है किसी के प्यार में
नील भट्ट और आएशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को लम्बे समय बाद लिस्ट में जगह मिली है. शो लंबे वक्त से टॉप शोज की लिस्ट से बाहर हो गया था.
ये भी पढ़ें: ‘तारक मेहता…’ के इस स्टार को पहचान पाए आप? गोकुलधाम की धड़कन थे ये एक्टर, अब हो गए माचो मैन
वनराज के सामने अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान, अनुपमा का रिएक्शन छीनेगा काव्या का चैन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Man attempts to rape toddler girl in UP’s Balrampur, held after encounter
BALRAMPUR: A rape attempt was made on a three-year-old girl in the Dehat area here after which police…

