Triple century maker Karun Nair bat is silent in IPL 2025 Delhi Capitals star becomes one match wonder | 0, 15, 4, 15, 31, 0…कुंद पड़ा तिहरा शतक लगाने वाले का बल्ला, ‘वन मैच वंडर’ बना ये स्टार

admin

Triple century maker Karun Nair bat is silent in IPL 2025 Delhi Capitals star becomes one match wonder | 0, 15, 4, 15, 31, 0...कुंद पड़ा तिहरा शतक लगाने वाले का बल्ला, 'वन मैच वंडर' बना ये स्टार



Karun Nair Delhi Capitals: भारतीय क्रिकेटर करुण नायर पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों की बारिश करने वाले करुण आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज करुण ने दिसंबर 2022 में अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. तब उन्होंने लिखा था, ‘प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.’ उनकी इस गुहार को भगवान ने सुन ली और वह डोमेस्टिक क्रिकेट में फिर से हीरो बन गए.
मुंबई इंडियंस की कर दी थी धुलाई
करुण नायर को दिल्ली ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था. उन्हें जब बल्लेबाजी का मौका मिल तो वह छा गए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में शानदार 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 222.50 का रहा था. उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए थे. इसके बाद उन्हें लगातार मौके मिले, लेकिन दुर्भाग्य से वह उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: खूंखार बल्लेबाज को RCB में नहीं मिल रहा भाव, 167 गेंद में ठोक चुका है 585 रन, कीमत 30 लाख
सात पारियों में सिर्फ 154 रन
अपनी विस्फोटक 89 रनों की पारी के बाद नायर अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 रन पर आउट हो गए. फिर अगली चार पारियों में वह 30 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए. सात पारियों में उन्होंने 22.00 की औसत से 154 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 175.00 का रहा है.
करुण के पास अब ये मौके
मुंबई के खिलाफ अपनी पारी के बाद उनके आंकड़े साधारण रहे हैं. उनमें निरंतरता की कमी दिख रही है. अभी दिल्ली को तीन मैच इस सीजन में और खेलने हैं. 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स, 11 मई को दिल्ली में गुजरात टाइटंस और 15 मई को मुंबई में मुंबई इंडियंस से होगा. करुण नायर के पास इन तीन मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें: दोस्ती, प्यार और सगाई के बाद रेप…बुरी तरह फंस गया मुंबई इंडियंस का एक्स-क्रिकेटर, पुलिस ने किया अरेस्ट
इंग्लैंड दौरे पर हो सकता है सेलेक्शन
करुण नायर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के दावेदारों में हैं. उन्होंने 2016 में पहला और 2017 में पिछला टेस्ट खेला था. नायर ने इस दौरान 6 टेस्ट की 7 पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 303 रन हैं. नायर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में छह पारियों में 177 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रभावित किया, जहां उन्होंने बिना आउट हुए पांच पारियों में 542 रन बनाए. नायर ने रणजी ट्रॉफी में भी 16 पारियों में 863 रन बनाए, जिसकी बदौलत विदर्भ ने अपना तीसरा खिताब जीता. इस प्रभाशाली रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुन जा सकता है.



Source link