Health

triphala powder can reduce your belly fat know health benefits of triphala churna samp | एक्सरसाइज से नहीं होगा वेट लॉस! बस ये 1 चीज पिघला सकती है शरीर की चर्बी



Home Remedies to reduce fat: पूरे शरीर पर अलग-अलग जगह चर्बी जमा हो जाती है. जैसे पेट की चर्बी, जांघों की चर्बी या गालों पर जमी चर्बी. पूरे शरीर की चर्बी से निजात पाने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज काफी नहीं है. इसीलिए लोगों को यह शिकायत रहती है कि एक्सरसाइज से वेट लॉस नहीं हो रहा. लेकिन आप एक्सरसाइज के साथ सिर्फ 1 चीज खाकर शरीर की चर्बी पिघला सकते हैं. आइए जानते हैं कि वेट लॉस के लिए क्या करें.
ये भी पढ़ें: ऐसे लोगों को जल्दी चपेट में लेगा Omicron! जानें कमजोर इम्युनिटी के खतरनाक लक्षण
Triphala for Weight loss: चर्बी खत्म करने के लिए त्रिफला चूर्णआयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, आयुर्वेद में त्रिफला चूर्ण एक चमत्कारिक औषधि है. जिसका सेवन करने से कई फायदे प्राप्त होते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, त्रिफला चूर्ण का सेवन करने से बेली फैट समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर जमा फैट भी पिघलने लगता है. बस इसके लिए नाश्ते से आधा घंटा पहले और रात के खाने से 2 घंटा पहले गुनगुने पानी के साथ आधा चम्मच त्रिफला चूर्ण का सेवन करना है.
ये भी पढ़ें: शरीर पर दिखें ऐसे निशान, तो तुरंत लगाएं ये चीज, वरना जिंदगी भर झेलना होगा बोझ
Benefits of Triphala powder: त्रिफला चूर्ण के फायदेडॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, हरण, आंवला और बहेड़ा को मिलाकर त्रिफला चूर्ण तैयार किया जाता है. जिसके सेवन से निम्नलिखित फायदे प्राप्त किए जाते हैं.
त्रिफला चूर्ण का सेवन करने से शरीर की अंदरुनी और बाहरी सूजन दूर होती है.
यह डायबिटीज पेशेंट्स में ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है.
त्रिफला का सेवन कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी घटाता है.
अगर आप तनाव से परेशान हैं, तो त्रिफला चूर्ण का सेवन कर सकते हैं.
कई बैक्टीरियल व वायरल इंफेक्शन से राहत दिलाने में त्रिफला मददगार होता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top