Health

Trending Quiz : किस विटामिन की मकी से नींद में पैर अकड़ने लगते हैं? | Trending Quiz General Knowledge Question Which vitamin causes legs to become stiff during sleep



General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 – किस विटामिन की कमी से इंसान बूढ़ा होने लगता है?जवाब 1 – जब शरीर में विटामिन D की कमी होती है, तो उम्र बढ़ने से जुड़ी प्रक्रियाएं तेज हो जाती हैं. यह न केवल बुढ़ापे की गति को बढ़ा देती है, बल्कि ऐसे हालात भी पैदा करती है जो अल्जाइमर जैसी उम्र संबंधी बीमारियों की शुरुआत का कारण बनते हैं.
सवाल 2 – किस विटामिन की कमी से नींद में नाक सूखने लगती है?जवाब 2 – सूखी नाक के प्रणालीगत (सिस्टमेटिक) कारण कम ही देखे जाते हैं, लेकिन इनमें पोषक तत्वों की कमी (विशेष रूप से विटामिन C) और विभिन्न स्वप्रतिरक्षित (ऑटोइम्यून) रोग शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें…किस विटामिन की कमी से चेहरा काला पड़ने लगता है?
सवाल 3 – किस विटामिन की मकी से नींद में पैर अकड़ने लगते हैं?
जवाब 3 – आमतौर पर रात के समय होने वाले पैर में ऐंठन (leg cramps) थकी हुई मांसपेशियों और नसों की समस्याओं के कारण होती है. उम्र बढ़ने के साथ इस समस्या का खतरा और बढ़ जाता है. गर्भवती महिलाओं को भी यह परेशानी ज्यादा होती है. इसके अलावा, किडनी फेल होना, डायबिटीज से होने वाला नसों का नुकसान और रक्त प्रवाह में गड़बड़ी भी रात में पैर में ऐंठन का कारण बन सकते हैं. कुछ लोगों का मानना है, कि यह किसी विटामिन की कमी से होता है, लेकिन जानकार ये नहीं मानते नींद में पैरों का अकड़ना किसी विटामिन की कमी से होता है.
 Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top