Health

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से शरीर में ‘लकवा’ की बीमारी हो सकती है? | Trending Quiz General Knowledge Question Deficiency of which vitamin can cause paralysis disease in the body



General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 – किस विटामिन की कमी से शरीर कमजोर होने लगता है?जवाब 1 – जानकारों का मानना है, कि विटामिन बी12 की कमी से हमारा शरीर कमजोर पड़ने लगता है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं शरीर का वो कौन सा अंग है, जो कभी आराम नहीं करता है?जवाब 2 – आपको बता दें, कि इंसान का हृदय कभी आराम नहीं करता, वो लगातार काम करता ही रहता है.
सवाल 3 – शरीर में किस विटामिन की कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं?जवाब 3 – मेड लाइन प्लस (medlineplus.gov)की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन-डी की कमी से हड्डियों के घनत्व में कमी हो सकती है, जो ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर (टूटी हुई हड्डियां) में योगदान कर सकती है. गंभीर विटामिन डी की कमी से अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं. बच्चों में, यह रिकेट्स का कारण बन सकता है. रिकेट्स एक दुर्लभ बीमारी है जिसके कारण हड्डियां नरम हो जाती हैं, या यूं कहें कि गलने की वजह से मुड़ जाती हैं.
सवाल 4 – शरीर का वो कौन सा अंग है, जो कभी आराम नहीं करता है?जवाब 4 – आपको बता दें, कि हमारा हृदय कभी आराम नहीं करता.
सवाल 5 –  किस विटामिन की कमी से हड्डियां टेढ़ी होने लगती हैं?जवाब 5 –  मायो क्लीनिक (mayoclinic.org) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रिकेट्स एक ऐसी स्थिति है जिसमें बच्चों की हड्डियां कमजोर और नरम हो जाती हैं, आमतौर पर विटामिन डी की गंभीर और लंबे समय तक रहने वाली कमी के कारण. कुछ दुर्लभ अनुवांशिक समस्याएं भी रिकेट्स का कारण बन सकती हैं.
सवाल 6 – किस विटामिन की कमी से नसें खराब होने लगती हैं?जवाब 6 – माउंट सिनाई (mountsinai.org) लंबे समय तक विटामिन B12 की कमी से नसों को नुकसान पहुंच सकता है. यदि लक्षण शुरू होने के बाद जल्द ही इलाज नहीं किया जाता, तो यह क्षति स्थायी हो सकती है. अगर नसों को हुआ नुकसान गंभीर या लंबे समय तक बना रहता है, तो कुछ हद तक यह स्थायी भी हो सकता है. विटामिन B12 की कमी से होने वाला एनीमिया आमतौर पर उपचार का अच्छा असर दिखाता है. जब इस कमी के मूल कारण का इलाज किया जाता है, तो स्थिति में सुधार होने की संभावना होती है.
सवाल 7 –  किस विटामिन की कमी से शरीर में ‘लकवा’ की बामारी हो सकती है?जवाब 7 –  क्लीवलैंड क्लिनिक (my.clevelandclinic.org) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाए, तो इससे तंत्रिका तंत्र और दिमाग में बुरा प्रभाव पड़ता है. जो लकवा जैसे रोगों को जन्म दे सकता है. 
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/22831-vitamin-b12-deficiency)
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 



Source link

You Missed

ED files chargesheet against Robert Vadra in Sanjay Bhandari case
Top StoriesNov 20, 2025

भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने संजय भंडारी मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट…

सीएम नीतीश के शपथ समारोह में मोदी के जबरा फैन का जलवा, सेल्फ़ी लेने उमड़ी भीड़
Uttar PradeshNov 20, 2025

गोरखपुर विश्वविद्यालय की बड़ी शोध, वैज्ञानिकों की पड़ताल लिवर कैंसर के मूल कारण तक पहुंची, नए इलाज की उम्मीद बढ़ गई।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की एक महत्वपूर्ण रिसर्च अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज…

Scroll to Top