General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 – किस विटामिन की कमी से शरीर कमजोर होने लगता है?जवाब 1 – जानकारों का मानना है, कि विटामिन बी12 की कमी से हमारा शरीर कमजोर पड़ने लगता है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं शरीर का वो कौन सा अंग है, जो कभी आराम नहीं करता है?जवाब 2 – आपको बता दें, कि इंसान का हृदय कभी आराम नहीं करता, वो लगातार काम करता ही रहता है.
सवाल 3 – शरीर में किस विटामिन की कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं?जवाब 3 – मेड लाइन प्लस (medlineplus.gov)की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन-डी की कमी से हड्डियों के घनत्व में कमी हो सकती है, जो ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर (टूटी हुई हड्डियां) में योगदान कर सकती है. गंभीर विटामिन डी की कमी से अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं. बच्चों में, यह रिकेट्स का कारण बन सकता है. रिकेट्स एक दुर्लभ बीमारी है जिसके कारण हड्डियां नरम हो जाती हैं, या यूं कहें कि गलने की वजह से मुड़ जाती हैं.
सवाल 4 – शरीर का वो कौन सा अंग है, जो कभी आराम नहीं करता है?जवाब 4 – बता दें, कि हमारा हृदय कभी आराम नहीं करता.
सवाल 5 – किस विटामिन की कमी से नींद के बाद सिर दर्द करने लगता है?जवाब 5 – शोर फिजीशियन ग्रुप (shorephysiciansgroup.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन डी की कमी कई तरह के दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है, लेकिन हालिया शोधों में यह भी सामने आया है कि इस कमी का सिरदर्द से भी संभावित संबंध हो सकता है. दूसरी ओर, विटामिन डी की अधिकता भी अपने आप में समस्याएं ला सकती है. सिरदर्द की आवृत्ति को कम करने के लिए उम्र के अनुसार विटामिन डी की अनुशंसित दैनिक मात्रा का पालन करना जरूरी है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, 19 से 70 वर्ष की उम्र के वयस्कों के लिए 600 IU और 71 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वयस्कों के लिए 800 IU विटामिन डी की सिफारिश की गई है. वहीं, जानकारों का भी मानना है, कि बहुत से मामलों में नींद के बाद सिरदर्द का कारण भी विटामिन डी की कमी हो सकती है.
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://shorephysiciansgroup.com/4-nutrient-deficiencies-that-could-be-causing-your-headaches/#:~:text=Vitamin%20D%20deficiency%20can%20cause,between%20the%20deficiency%20and%20headaches.)
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.
Congress takes swipe at PM over India not being part of US-led ‘Pax Silica’ grouping
NEW DELHI: The Congress on Saturday said it is perhaps not very surprising that India is not part…

