General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 – किस विटामिन की कमी से नींद में ज्यादा पसीना आने लगता है?जवाब 1 – नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (pubmed.ncbi.nlm.nih.gov) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन B12 की कमी आम समस्या है. यह कई तरह की न्यूरोलॉजिकल (तंत्रिका संबंधी) समस्याओं का कारण बन सकती है, जिनमें स्वायत्त तंत्रिका तंत्र की गड़बड़ी (ऑटोनॉमिक डिसफंक्शन) भी शामिल है. यहां तीन ऐसे मामलों पर चर्चा की गई है, जिनमें ज्यादातर रात को पसीना आने (नाइट स्वेट्स) की वजह विटामिन B12 की कमी मानी गई. इन सभी मरीजों को जब विटामिन B12 थेरेपी दी गई, तो उनकी हालत में उल्लेखनीय सुधार देखा गया.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से गर्दन में दर्द होने लगता है?जवाब 2 – नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (ncbi.nlm.nih.gov) की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी 12 की कमी से गर्दन में दर्द और ग्रीवा रेडिकुलोपैथी होती है.
सवाल 3 – बताएं, क्या खाने से मांसपेशियों का दर्द दूर हो जाता है?जवाब 3 – हेल्थ लाइन (healthline.com) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सरसाइज के बाद मांसपेशियों के दर्द से जल्दी राहत पाने के लिए संतुलित आहार लें, जिसमें खट्टे चेरी का रस, वसायुक्त मछली, तरबूज और व्हे प्रोटीन जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हों.
सवाल 4 – किस विटामिन की कमी से नींद के बाद सिर दर्द करने लगता है?जवाब 4 – विटामिन डी की कमी कई तरह के दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है, लेकिन हालिया शोधों में यह भी सामने आया है कि इस कमी का सिरदर्द से भी संभावित संबंध हो सकता है. दूसरी ओर, विटामिन डी की अधिकता भी अपने आप में समस्याएं ला सकती है. सिरदर्द की आवृत्ति को कम करने के लिए उम्र के अनुसार विटामिन डी की अनुशंसित दैनिक मात्रा का पालन करना जरूरी है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, 19 से 70 वर्ष की उम्र के वयस्कों के लिए 600 IU और 71 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वयस्कों के लिए 800 IU विटामिन डी की सिफारिश की गई है. वहीं, जानकारों का भी मानना है, कि बहुत से मामलों में नींद के बाद सिरदर्द का कारण भी विटामिन डी की कमी हो सकती है.
सवाल 5 – किस विटामिन की कमी से नींद में कंधे की नस चढ़ जाती है?जवाब 5 – नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (nlm.nih.gov) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन डी की कमी और अपर्याप्तता को दूर करना उन मरीजों में पुराने गर्दन, पीठ दर्द और मांसपेशियों में ऐंठन के इलाज में अहम भूमिका निभाता है, जिनमें यह कमी पाई जाती है, क्योंकि इस स्थिति को आसानी से रोका और इलाज किया जा सकता है.
अगर आप इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://pmc.ncbi.nlm.nih.gov/articles/PMC6730953/#:~:text=The%20correction%20of%20vitamin%20D,be%20prevented%20and%20treated%20easily.)
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.