General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 – किस विटामिन की कमी से होंठ फटने लगते हैं?जवाब 1 – दरअसल, शरीर में फोलेट (विटामिन B9), राइबोफ्लेविन (विटामिन B2), विटामिन B6 और B12 की कमी से होंठ रूखे और फटने लगते हैं.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से चेहरा डल पड़ने लगता है?जवाब 2 – दरअसल, रेड ऑनलाइन (redonline) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सभी अंगों की तरह, त्वचा को ठीक से काम करने के लिए जरूरी विटामिन की आवश्यकता होती है, और विटामिन डी उनमें से एक है, विटामिन डी मुख्य रूप से त्वचा में संश्लेषित होता है जो यूवी प्रकाश के संपर्क में होता है, अगर आहार या सप्लिमेंट्स से प्राप्त नहीं किया जाता है. रिपोर्ट में बताया गया है, कि स्किन विटामिन डी की कमी का संकेत हो सकती है.
सवाल 3 – किस विटामिन की कमी से हड्डियां टेढ़ी होने लगती हैं?जवाब 3 – मायो क्लीनिक (mayoclinic.org) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रिकेट्स एक ऐसी स्थिति है जिसमें बच्चों की हड्डियां कमजोर और नरम हो जाती हैं, आमतौर पर विटामिन डी की गंभीर और लंबे समय तक रहने वाली कमी के कारण. कुछ दुर्लभ अनुवांशिक समस्याएं भी रिकेट्स का कारण बन सकती हैं.
सवाल 4 – किस विटामिन की कमी से ज्यादा पसीना आने लगता है?जवाब 4 – ऑस्ट्रेलियाई त्वचाविज्ञान उपकरण (ausderm.com) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा पसीना आना कई विटामिनों की कमी का संकेत हो सकता है, जिनमें विटामिन डी और विटामिन बी12 प्रमुख है.
सवाल 5 – पहाड़ी लहसुन खाने से क्या फायदे होते हैं?जवाब 5 – (kashmirexotics.com) पहाड़ी लहसुन हृदय रोगों के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है. यह हार्ट सिस्टम को मजबूत बनाता है और दिल से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. साथ ही यह मधुमेह कम करने में भी फायदेमंद है.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.
Women Lawyers Seek 30% Quota In Telangana Bar Council Polls
Hyderabad: Women advocates on Friday demanded that the Bar Council of Telangana implement the 30 per cent reservation…

