Health

Trending Quiz | General Knowledge Question | General Knowledge Quiz



General Knowledge Trending Quiz: अक्सर कुछ लोगों का मन बहुत ज्यादा मीठा या फिर तीखा खाने का करता है. खाने के बाद अचानक चॉकलेट खाने की क्रेविंग होना आम बात नहीं है बल्कि यह विटामिन की कमी का संकेत है. जब शरीर में न्यूट्रिशन बैलेंस खराब हो जाता है तो मीठा या तीखा खाने की क्रेविंग होती है. आइए जानते हैं किस विटामिन की कमी से मीठा या तीखा खाने की क्रेविंग होती है. 
सवाल- 1 किस विटामिन की कमी से बार-बार मीठा खाने का करता है मन? जवाब- 1 विटामिन बी 1, विटामिन बी 3, विटामिन बी 5, विटामिन बी 6 की कमी की वजह से बार-बार मीठा खाने का मन करता है. विटामिन बी 1, बी 3, बी 5 ग्लूकॉज और एनर्जी से संबंधी है. इन विटामिन्स की कमी होने पर शरीर ग्लूकॉज यानी शुगर की तलाश करता है जिस वजह से बार-बार मीठा खाने का मन करता है. 

सवाल- 2 किस विटामिन की कमी से तीखा खाने का करता है मन? जवाब-2 तीखा या नमकीन खाने की क्रेविंग शरीर में ओमेगा-3 की कमी और सोडियम की वजह से होती है. सोडियम की कमी से चिप्स, नमकीन, फ्रेंच फ्राइज, गोल गप्पे, चाट आदि खाने का मन करता है. 

सवाल- 3  किस विटामिन की कमी से नॉनवेज खाने की क्रोविंग ज्यादा होती है? जवाब-3 विटामिन बी 12, आयरन, जिंक की कमी की वजह से नॉनवेज खाने की क्रेविंग ज्यादा बढ़ जाती है.  विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिए डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स और हरी पत्तियों को शामिल करें.  

सवाल- 4 किस विटामिन की कमी से भूख ज्यादा लगती है? जवाब-4  विटामिन बी1, विटामिन डी, आयरन, जिंक और मैग्नीशियम की कमी होने पर भूख ज्यादा लगती है. अगर आपको ज्यादा ही भूख लग रही है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. इसे आम समस्या समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.  
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Maoist carrying Rs 1 crore bounty among three red rebels killed in gunfight in Jharkhand
Top StoriesSep 15, 2025

झारखंड में गोलीबारी में तीन लाल कम्युनिस्टों में से एक माओवादी जिसके ऊपर एक करोड़ रुपये का इनाम था, मारा गया

जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए दूसरे माओवादी की पहचान रघुनाथ हेमब्रम के रूप में हुई है,…

लीलण सुपरफास्ट की सेवाओं पर लगा ब्रेक, सफर से पहले चेक करें लिस्ट
Uttar PradeshSep 15, 2025

बरौनी एक्सप्रेस के कोच डी-2 से मिला लाल सूटकेस, GRP ने पूछा, यात्री बोला- खुशबू वाला तेल है, लॉक खुलते ही चमक उठी आंखें

लखनऊ में जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवानों ने एक…

Scroll to Top