General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 – क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से चेहरा डल पड़ने लगता है?जवाब 1 – दरअसल, रेड ऑनलाइन (redonline) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सभी अंगों की तरह, त्वचा को ठीक से काम करने के लिए जरूरी विटामिन की आवश्यकता होती है, और विटामिन डी उनमें से एक है, विटामिन डी मुख्य रूप से त्वचा में संश्लेषित होता है जो यूवी प्रकाश के संपर्क में होता है, अगर आहार या सप्लिमेंट्स से प्राप्त नहीं किया जाता है. रिपोर्ट में बताया गया है, कि स्किन विटामिन डी की कमी का संकेत हो सकती है.
सवाल 2 – किस विटामिन की कमी से हड्डियां टेढ़ी होने लगती हैं?जवाब 2 – मायो क्लीनिक (mayoclinic.org) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रिकेट्स एक ऐसी स्थिति है जिसमें बच्चों की हड्डियां कमजोर और नरम हो जाती हैं, आमतौर पर विटामिन डी की गंभीर और लंबे समय तक रहने वाली कमी के कारण. कुछ दुर्लभ अनुवांशिक समस्याएं भी रिकेट्स का कारण बन सकती हैं.
सवाल 3 – किस विटामिन की कमी से ज्यादा पसीना आने लगता है?जवाब 3- ऑस्ट्रेलियाई त्वचाविज्ञान उपकरण (ausderm.com) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा पसीना आना कई विटामिनों की कमी का संकेत हो सकता है, जिनमें विटामिन डी और विटामिन बी12 प्रमुख है.
सवाल 4 – किस विटामिन की कमी से नसें खराब होने लगती हैं?जवाब 4 – माउंट सिनाई (mountsinai.org) लंबे समय तक विटामिन B12 की कमी से नसों को नुकसान पहुंच सकता है. यदि लक्षण शुरू होने के बाद जल्द ही इलाज नहीं किया जाता, तो यह क्षति स्थायी हो सकती है. अगर नसों को हुआ नुकसान गंभीर या लंबे समय तक बना रहता है, तो कुछ हद तक यह स्थायी भी हो सकता है. विटामिन B12 की कमी से होने वाला एनीमिया आमतौर पर उपचार का अच्छा असर दिखाता है. जब इस कमी के मूल कारण का इलाज किया जाता है, तो स्थिति में सुधार होने की संभावना होती है.
सवाल 5 – किस विटामिन की कमी से गर्दन दर्द करने लगती हैं?जवाब 5 – नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (ncbi.nlm.nih.gov) की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी-12 की कमी से गर्दन में दर्द और ग्रीवा रेडिकुलोपैथी होती है.
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/38663893/)
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.
Punjab Cabinet clears farmhouse policy for de-listed PLPA lands, providing relief to influential owners
Forest department sources noted that the policy had faced hurdles due to the Periphery Act, the proposed Sukhna…

