उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला गलत ट्रेन में चढ़ गई थी और जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा, तो वह सही टिकट नहीं दिखा सकी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद महिला उठी और गेट पर जाकर थोड़ी देर के लिए खड़ी हो गई और फिर चलती ट्रेन से कूद गई.
महिला की पहचान आरती यादव के रूप में हुई है, जो कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र के भोगनीपुर गायत्री नगर अहरौली शेख की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि मृतका के पास से सोने की चेन और अंगूठी मिली है, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि वह किसी चोट या बीमारी का इलाज के लिए सफर कर रही थी. मौके से पुलिस को ब्लूटूत डिवाइस भी मिला है, लेकिन महिला का बैग और मोबाइल फोन नहीं मिला है।
घटना को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पटना से आनंद विहार जा रही स्पेशल ट्रेन के एस-11 कोच में सीट नंबर चार पर महिला सफर कर रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला के पास किसी दूसरी ट्रेन का टिकट था और वह गलती से स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई थी. इस दौरान जब टीटीई ने महिला से टिकट मांगा तो वह सही टिकट नहीं दिखा सकी, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. टिकट बनावे को लेकर हुए विवाद के बाद महिला उठी और गेट पर जाकर थोड़ी देर के लिए खड़ी हो गई और फिर चलती ट्रेन से कूद गई.
महिला के पति नेवी में हैं और घटना की छानबीन रेलवे और पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुई है, जहां एक महिला ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी.

