Last Updated:December 25, 2025, 13:34 ISTKanpur News: तीन लोग हंसी खुशी रेलवे स्टेशन पहुंचे. फिर ये तीनों असम के सिलचर से नई दिल्ली जा रही ट्रेन में बैठ गए. जब जीआरपी और आरपीएफ को कुछ शक हुआ तो ट्रेन की बोगी की जांच. जब तीनों से अधिकारियों ने पूछा कि कौन हो, तो ऐसा जवाब दिया कि सुन माथा चकरा गया. झटपट पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और घंटों तक पूछताछ की. आइए जानते हैं पूरा मामला…तीन लोग पकड़े गए. (एआई तस्वीर)कानपुर: यूपी के कानपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस हमेशा अलर्ट रहती है. कभी बिहार भेजी जा रही अवैध शराब का भंडाफोड़ करती है तो कभी घर से भागे बच्चों को बरामद कर लेती है. अब एक बार फिर आरपीएफ और जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आरपीएफ और जीआरपी ने सिलचर असम से नई दिल्ली जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 14037 में एक युवती समेत तीन रोहिंग्या को पकड़ा है.
तीनों की पहचान इब्राहिम, रुबिया और जुबैर के रूप में हुई है. पुलिस खुफिया, आईबी, एलआईयू, एटीएस समेत अन्य एजेंसियों ने उनसे कई घंटे पूछताछ की. जांच में तीनों के जम्मू कश्मीर जाने का भी पता चला है. जीआरपी थाने में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
जीआरपी ने बताया कि तीनों की भाषा, बोलचाल और पहनावा कुछ अलग लग रही थी. वह आपस में ज्यादा बातें नहीं कर रहे थे. शुरू में मैसेज एक युवती को जबरदस्ती ट्रेन में लेकर जाने का आया. इस पर टीम को अलर्ट कर दिया गया. जब पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 14037 की जांच की गई तो एक युवती समेत तीन रोहिंग्या जनरल बोगी में सवार मिले. उनसे कई घंटे पूछताछ की. प्रारंभिक जांच में तीनों के जम्मू कश्मीर जाने का पता चला. यह भी सामने आया कि तीनों बांग्लादेशी हैं.
अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों और रेलवे स्टाफ की सजगता से तीनों को पकड़ा गया है. शहर में भी कई रोहिंग्या के चोरी छिपे रहने के सबूत मिले हैं. डॉ. शाहिन का कानपुर कनेक्शन सामने आने के बाद से पुलिस, एलआईयू और खुफिया इसकी जांच में जुटी हुई है.Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :December 25, 2025, 13:34 ISThomeuttar-pradeshट्रेन से कर थे 3 लोग सफर, तभी GRP पहुंची, पूछा- कौन हो?, जवाब सुन चकराया माथा

