ट्रेन में बिना टिकट थे चार दोस्‍त, TT को दे दिया चकमा, लेकिन मुंह से ‘पार्टी’ शब्‍द निकालना पड़ा भारी, फिर जो हुआ…

admin

फेस पर आएगा गजब निखार! रुटीन में शामिल करें 5 तेल, दूर से दिखेगा चमकता चेहरा

Last Updated:May 18, 2025, 12:36 ISTIndian Railways – चार दोस्‍त बगैर टिकट सफर कर रहे थे. जांच के दौरान टीटी को चकमा देने में सफल रहे, लेकिन टीटी के जाते ही पार्टी शब्‍द मुंह से निकालना भारी पड़ गया.भारतीय रेलवे लगातार बगैर टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने को अभियान चला रहा है.आगरा. ट्रेनों में बगैर टिकट या अनियमित टिकट लेकर सफर करने वालों को पकड़ने के लिए भारतीय रेलवे लगातार अभियान चलाता है. ऐसे ही एक अभियान में चार दोस्‍त बगैर टिकट सफर कर रहे थे. जांच के दौरान टीटी को चकमा देने में सफल रहे, लेकिन टीटी के जाते ही पार्टी शब्‍द मुंह से निकालना भारी पड़ गया. भागकर टीटी इनके पास पहुंचा और चारों को बगैर टिकट सफर करने पर पकड़ लिया. हालांकि बार बार मिन्‍नतें करते रहें लेकिन टीटी ने उनकी एक न सुनी और चारों पर पेनाल्‍टी लगा दी.

यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए आगरा डिवीजन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते रेल राजस्व में भी इजाफा हो रहा है. डिवीजन में चल रही टिकट चेकिंग के कार्य में कमर्शिलय विभाग द्वारा अप्रैल माह- 2025 में 2.34 रुपये करोड़ का राजस्व अर्जित किया है. आगरा डिवीजन में बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज आदि के जरिए न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि विभिन्न आय स्रोतों से अधिक राजस्‍व की बढ़ोत्‍तरी भी हो रही है.

कुल 2.34 करोड़ रुपये वसूले

कमर्शियल डिपार्टमेंट की टिकट चेकिंग टीम ने अप्रैल- 2025 में बिना टिकट 19755 केस पर 1.39 करोड़ रुपये, अनियमित टिकट 19296 केस पर 94.84 लाख रुपये, बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 10 केस पर 14420 रुपये जुर्माना लगाया गया, जिनसे कुल 39061 प्रकरण दर्ज किए, जिनसे जुर्माना स्वरूप रुपये 2.34 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया.

इस तरह पार्टी शब्‍द निकालना पड़ा भारी

जांच के दौरान एक ट्रेन में बगैर टिकट चार दोस्‍त यात्रा कर रहे थे. जब टीटी जांच के लिए आता तो, बार बार इधर उधर हो जाते थे और बच जाते थे. इसी तरह एक बार टीटी के जाने के बाद चारों ने कहा कि टिकट के बचे पैसों से पार्टी तो बनती है. टीटी पास में ही था और उसने सुन लिया. भागकर उनके पास आया और टिकट मांगा. वे टिकट नहीं दिखा पाए और तरह तरह के बहाना बनाते रहे, लेकिन टीटी ने उनकी एक न सुनी और चारों पर पेनाल्‍टी लगा दी. उनकी मिन्‍नतें भी काम न आयी और जेब खाली करनी पड़ यगी.

जांच जारी रहेगी

भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जांच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट/ अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके. रिजर्वेशन कराकर सफर करने वाले यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो सके.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Agra Cantonment,Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshट्रेन में बिना टिकट चार दोस्‍त, TT को दिया चकमा, पर ‘पार्टी’ बोलना पड़ा भारी

Source link