Last Updated:August 16, 2025, 07:01 ISTLucknow Barauni Express News- लखनऊ से बरौनी की ओर जाने वाली ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों को गर्मी लगी. एसी डक्ट से हवा न आने की शिकायत की. इलेक्ट्रीशियन ने जब डक्ट खोला, तो जोर से चिल्लाया.सांकेतिक फोटोगोरखपुर. लखनऊ से बरौनी की ओर जाने वाली ट्रेन में यात्री सफर कर रहे थे. एसी कोच में बैठते ही गर्मी लगी. उन्होंने सोचा कि ट्रेन रुकी है इसलिए गर्मी लग रही है. चलने के बाद ठंडक हो जाएगी. पर जब ट्रेन चलने लगी, तब भी एसी ठंडा नहीं कर रहा था. इसकी शिकायत टीटीई से की गयी. फिर इलेक्ट्रीशियन बुलाया गया. उसने एसी का डक्ट खोला, अंदर देखते ही वो जोर से चिल्लाया. इसके बाद जीआरपी भी आयी. जांच के बाद कोच का अटेंडेंट पकड़ा गया.
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और अपराधियों को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी ने रेलवे बस्ती के प्लेफार्म नं0-02/03 से आशीष कुमार को गिरफ्तार किया, जो खगडि़या बिहार बिहार कर रहने वाला है.उसकी निशानदेही पर 256 अदद आफिसर्स च्वाईस व 60 अदद ऑफ्टर डार्क ब्लू अंग्रेजी शराब कुल लगभग 57 लीटर (कुल अनुमानित कीमत 57,000/ रुपया) बरामद हुई. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी गयी.
एसी कोच की छत से करता था तस्करी
पूछताछ आरोपी ने बताया कि वो लखनऊ बरौनी मेल ट्रेन में कोच अटेंडेंट है. उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर ट्रेनों के माध्यम से बिहार ले जाता था. और वहां पर महंगे दामों में बेचता था. उसने बताया कि ट्रेन के एसी कोच की छत में छुपाकर शराब को बिहार ले जाता था. बिहार राज्य में शराब बन्दी है, जिससे शराब महंगे दाम में बेचता था और जो पैसा मिलता, उससे अपने शौक पूरा करता था. आज अवैध रूप से शराब लेकर बिहार जा रहा था तभी जीआरपी की गिरफ्त में आ गया.
पूछताछ में बताया कि एसी डक्ट में शराब पहले ही छिपा देता था, जब ट्रेन खड़ी होती थी. एसी डक्ट में होने की वजह से किसी को शक नहीं होता था. इस बार जल्दबाजी में ऐसी शराब की बोलते लगाईं,जिससे एसी की हवा बाहर आनी बंद हो गयी थी और कोच में गर्मी लगने लगी. जिससे उसका पूरा राज खुल गया.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Basti,Basti,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 07:01 ISThomeuttar-pradeshट्रेन में नहीं आ रही थी ठंडी हवा,फिर इलेक्ट्रीशियन डक्ट के अंदर देख चिल्लाया