Health

Treatment of pimples problem know here These habits increase the problem of pimples brmp | Treatment of pimples problem: पिंपल्स की समस्या को और बढ़ा देती हैं आपकी ये आदतें, खराब हो सकता है चेहरा!



Treatment of pimples problem: पिंपल्स एक ऐसी चीज है, जो चेहरे की पूरी खूबसूरती को खराब कर देते हैं. पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए कई बार लोग अपने चेहरे को बार बार धोते हैं, ताकि चेहरे का एक्सट्रा ऑयल निकल जाए. लेकिन इससे समस्या कम नहीं होती, बल्कि बढ़ जाती है. इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए. 
क्यों होते हैं पिंपल्सस्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो पिंपल्स की समस्या अधिकतर टीनएज में होती है. क्योंकि इस समय शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं. इसके अलाा अधिक मसालेदार खाना भी इसकी एक वजह है. वहीं जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनको भी अक्सर पिंपल्स की समस्या हो जाती है.
पिंपल्स के दौरान ये गलतियां न करें 
1. स्टीम लेने की गलतीकुछ लोगों का मानना है कि स्टीम लेने से मुंहासे की समस्या कम होती है, लेकिन ये गलत है. स्टीम से आपके स्किन पोर्स बड़े हो जाते हैं. ऐसे में स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है और परेशानी बढ़ सकती है.
2. बार-बार फेस वॉश करने की आदत
अगर आपको पिंपल्स की परेशानी है तो बार-बार फेस वॉश न करें, क्योंकि बार-बार फेस वॉश से स्किन में ऑयल ज्यादा निकलता है. इसकी बजाय चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल साफ करने के लिए सॉफ्ट टिश्यू या वेट फेस वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. तकिए का कवर न बदलना
स्किन व बालों से तेल निकलकर तकिए पर जम जाता है. इसकी वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं. जब हम रोजाना एक ही तकिए का इस्तेमाल करते हैं तो पिंपल्स का रिस्क बढ़ जाता है. इसलिए अपने तकिए के कवर को तीन से चार दिनों पर बदलें.
4. पिंपल्स को बार-बार टच करना
पिंपल्स को बार-बार छूना आपकी समस्या बढ़ा सकता है. इसलिए हमेशा ध्यान रहे कि हांथों को अच्छे से धोने के बाद ही चेहरे को हाथ लगाएं. पिंपल्स अगर सूख रहे हैं और उन पर पपड़ी जम रही है, तो उसे छीलें नहीं.
5. गलत प्रोडक्ट यूज करनागलत प्रोडक्ट के इस्तेमाल से चेहरे पर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जो परेशानी को बढ़ा सकते हैं. इसलिए एक्सपर्ट की सलाह से अपनी स्किन टाइप के ​मु​ताबिक ही आप प्रोडक्ट इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: Olive oil for hair: झड़ते बालों का इलाज है यह 1 तेल, बस जान लीजिए उपयोग का सही तरीका
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Delhi court upholds civil judge order dismissing plea seeking declaration of Ayodhya verdict as void
Top StoriesOct 23, 2025

दिल्ली कोर्ट ने नागरिक judge के आदेश को बरकरार किया जिसमें अयोध्या पर फैसले को रद्द करने की अपील को खारिज किया गया था

जज ने कहा कि प्राचा ने अयोध्या केस के फैसले को “बिल्कुल भी फिजूल” कारणों पर चुनौती दी…

authorimg
Uttar PradeshOct 23, 2025

प्रेमी के प्यार में डूबी प्रेमिका ने मंगेतर के साथ मिलकर की शराब पार्टी, फिर साजिश और मर्डर… प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया

बहराइच में लव ट्रायंगल के चलते हत्या का खुलासा, चार आरोपियों को गिरफ्तार बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र…

PDP Extends Support to NC Amid Alliance Tensions and Strategic Manoeuvres
Top StoriesOct 23, 2025

पीडीपी ने एनसी को समर्थन देने का फैसला किया है, जिसके बीच गठबंधन की तनाव और रणनीतिक कदम बढ़ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है, जो 2019 के जम्मू-कश्मीर के बंटवारे के बाद…

Kedarnath portals close for winter, marking end of record pilgrimage year
Top StoriesOct 23, 2025

केदारनाथ के प्रवेश द्वार बंद हो गए हैं सर्दियों के लिए, जो रिकॉर्ड पалом्यानारी वर्ष का अंत दर्शाते हैं।

केदारनाथ: श्री केदारनाथ धाम, जो ज्योतिर्लिंगों में से एक है, के पवित्र द्वार 8:30 बजे बुधवार को बंद…

Scroll to Top