India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. कभी इंग्लैंड भारी दिखी तो कभी टीम इंडिया ने मैच में जान डाली. केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा भारत के हीरो रहे जिन्होंने तीसरे दिन टीम इंडिया की लाज बचाई. आखिरी घंटों में इंग्लैंड के धांसू कमबैक ने भारतीय फैंस की सांसें अटका दी हैं. अब चौथे दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
राहुल ने ठोका शतक
भारतीय टीम की तरफ से तीसरे दिन केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा. राहुल ने दमदार 100 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत ने उनका साथ दिया. पंत ने 74 रन ठोके लेकिन बदकिस्मती से बेन स्टोक्स के डायरेक्ट हिट का शिकार हो गए. करुण नायर की बल्लेबाजी में भी धार नजर आई और उन्होंने 40 रन की पारी खेलकर राहुल का साथ दिया.
जड्डू ने बचाई लाज
पंत और राहुल के विकेट के बाद रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. जडेजा ने इस मैच में भी शानदार फिफ्टी लगाकर टीम की लाज बचाई. उन्होंने 72 रन ठोके और इंग्लैंड के स्कोर के करीब लाकर खड़ा कर दिया. लेकिन जडेजा के विकेट के बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. क्रिस वोक्स ने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि आर्चर के हाथ 2 विकेट लगे. भारतीय टीम ने इंग्लैंड 387 रन बनाकर इंग्लैंड की बराबरी की.
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: ड्रॉ या फिर इंग्लैंड की जीत… लॉर्ड्स में टीम इंडिया के जीतने के कितने चांस? सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा
चौथे दिन होगी महाजंग
भारतीय टीम 387 के स्कोर पर सिमट गई. आखिर में 6 गेंदें बुमराह ने इंग्लैंड के ओपनर्स को फेंकी. इस दौरान इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने 2 रन बना लिए. तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम बिना विकेट खोकर 2 रन से आगे है. अब चौथे दिन दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने लायक होगी.