Uttar Pradesh

Train Cancelled : चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस से लेकर कई ट्रेनें इस तारीख तक रहेंगी निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: प्रदेश में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रेलवे की ओर से यात्रियों का पैसा रिफंड कर दिया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.

जिनमें आनंद विहार टर्मिनस से 08, 15, 22, 29 दिसम्बर, 2023 को और 05, 12, 19, 26 जनवरी, 02, 09, 16, 23 फरवरी और 01 मार्च, 2024 को चलने वाली 15026 आनंद विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण भी गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें यात्रियों के टिकट का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

गोरखपुर से 03 दिसम्बर 2023 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

कोचुवेली से 06 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

चेन्नई से 04 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

छपरा से 06 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

चेन्नई से 05 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 16093 चेन्नई-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

लखनऊ जं. से 07 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

बनारस से 03 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

रामेश्वरम से 06 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

एर्नाकुलम से 02 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 22669 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

पटना से 05 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 22670 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

.Tags: Hindi news, Indian railway, Local18, Train Cancelled, UP newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 08:03 IST



Source link

You Missed

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

Scroll to Top