Uttar Pradesh

Train Alert! रेलवे ने एक बार फिर निरस्त की कई ट्रेनें, यहां जानिए रिफंड से लेकर सारी जानकारी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : भारी बारिश और जलभराव के चलते लगातार ट्रेनों के निरस्त होने की संख्या बढ़ती ही जा रही है. उत्तर रेलवे ने देर शाम एक बार फिर से ट्रेन के निरस्त होने की सूचना जारी की है जिसके मुताबिक ट्रेन के निरस्त होने से लोगों के टिकट की रिफंड की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर कर दी गई है.

लगातार ट्रेनें निरस्त होने की वजह से यात्रियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि जिन यात्रियों ने जरूरी काम के चलते अलग-अलग ट्रेनों में अपनी टिकट बुक कराई थी उन लोगों को अब आनन-फानन में टिकट का रिफंड तो मिल जाएगा. लेकिन उनका सफर ट्रेनों के निरस्त होने की वजह से थम जाएगा.

ट्रेनों के निरस्त होने की जानकारी मिलने के बाद से ही अपनी टिकट का रिफंड लेने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के काउंटरों पर लोगों की भीड़ लगने लगी है जहां पर रिफंड काउंटर बनाए गए हैं वहां इन दिनों सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें : भोले ने बना दी जोड़ी! गर्लफ्रेंड से शादी के लिए मांगी थी मन्नत, पूरी हुई तो हरिद्वार से लेटकर लाया कांवड़

यह ट्रेन हो गई निरस्त

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या 15651 लोहित एक्सप्रेस (गुवाहाटी-जम्मूतवी) दिनांक 17.07.2023 को निरस्त रहेगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है. यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 अथवा NTES पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आगे भी निरस्त हो सकती हैं कई ट्रेनें

पूरे देश में मॉनसून सक्रिय है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में आगे भी कई ट्रेनों के निरस्त होने की संभावनाएं हैं. यही वजह है कि रेलवे की ओर से लगातार जिन रेलवे ट्रैक या मार्ग पर जलभराव हो रहा है उन रास्तों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को लगातार निरस्त किया जा रहा है.
.Tags: Indian railway, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 22:33 IST



Source link

You Missed

Who Is Dave Franco’s Wife? 5 Things to Know About Alison Brie – Hollywood Life
HollywoodOct 23, 2025

डेव फ्रैन्को की पत्नी कौन है? अलिसन ब्री के बारे में 5 चीजें जो जानने योग्य हैं – हॉलीवुड लाइफ

डेव फ्रैन्को एक प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं, लेकिन उनकी पत्नी, एलिसन ब्री, को और किसी…

Scroll to Top