Uttar Pradesh

Traffic Rules in Lucknow: अब गलती की तो माफी नहीं, लखनऊ में इन 11 जगहों पर लगेगा भारी जुर्माना


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक की सबसे बड़ी वजह बन गई है लोगों का नो पार्किंग जोन में गाड़ियों को खड़ा करना. लोग सड़कों पर कहीं पर भी अपनी गाड़ी पार्क कर देते हैं, जिस वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से तरह से प्रभावित होता है, इसीलिए लखनऊ यातायात पुलिस की ओर से एक बड़ा नियम बना दिया गया है. इस नए नियम के तहत लखनऊ में 11 जगहों को चिन्हित किया गया है, जिसमें हजरतगंज से लेकर गोमती नगर तक के क्षेत्र शामिल हैं.

यहां नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. यहां पर अगर किसी की बाइक या कार खड़ी हुई मिलती है तो उसके ऊपर भारी जुर्माना लगेगा. पुलिस यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल 11 क्षेत्रों और स्थानों को चिन्हित कर नो-पार्किंग जोन घोषित कराया गया है. चिन्हित किये गये नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को क्रेन के जरिए टो कराकर टोईंग यार्ड में रखा जायेगा जिसकी सूचना वाहन स्वामी को फोन पर दे दी जाएगी. टो किये गये वाहन को वाहन स्वामी द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त किया जायेगा.

क्रेन ले जायेगी आपकी गाड़ी

उन्होंने बताया कि वाहनों को टो करने वाली क्रेनों में कैमरा लगा रहेगा, जिससे उठायी गयी गाड़ियों के सम्बन्ध में कोई अनियमितता न आये.प्रत्येक क्रेन पर पीए सिस्टम लगा रहेगा जिससे वाहनों को टो करने से पहले एनाउन्समेंट किया जायेगा. प्रत्येक क्रेन पर यातायात कर्मी की ड्यूटी रहेगी, जिसकी उपस्थिति में ही क्रेन संचालित की जायेगी. यातायात कर्मी वाहनों के नो-पार्किंग जोन में खड़े होने की वीडियो बनायेगा.

यह हैं घोषित किये गये नो-पार्किंग जोन

-विधान सभा के चारों तरफ का मार्ग-थाना क्षेत्र-हजरतगंज

-गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज और अटल चौराहे से मेफेयर तक-थाना क्षेत्र-हजरतगंज

-अल्का तिराहा से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक-थाना क्षेत्र-हजरतगंज

-गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गेस्ट हाउस तक-थाना क्षेत्र-गौतमपल्ली-हजरतगंज

-आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर-थाना क्षेत्र-आलमबाग

-बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविन्द्रालय से नत्था तिराहे तक-थाना क्षेत्र-हुसैनगंज और नाका

-घण्टाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक-थाना क्षेत्र-चौक

-दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक-थाना क्षेत्र-दुबग्गा

-कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग-थाना क्षेत्र-विभूति खण्ड

-हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक-थाना क्षेत्र-गोमतीनगर

-निशातगंज और गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग-थाना क्षेत्र-महानगर

-टो किये गये वाहनों का निर्धारित शुल्क इस प्रकार होगा.

इतना होगा जुर्माना

-चार पहिया वाहन – 1100 रूपए-तीन पहिया वाहन – 800 रूपए-दो पहिया वाहन -700 रूपए

यह जरूर जानें

टो किये गये वाहन की जानकारी प्राप्त करने के लिए यातायात कन्ट्रोल रूम के नंबर 9454405155 और क्रेन संचालन नियन्त्रण कक्ष के टोल-फ्री नं. 1800-120-0428 पर कॉल किया जा सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, Lucknow city, UP newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 22:09 IST



Source link

You Missed

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad
Top StoriesDec 24, 2025

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad

Hyderabad: In a joint operation, the EAGLE force along with Kushaiguda and Saroornagar police arrested three drug peddlers…

Scroll to Top