Uttar Pradesh

Traffic police beaten video viral in aligarh upns



अलीगढ़ में टेंपो के किराये के विवाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ीAligarh News: सीओ बन्नादेवी व ट्रैफिक मोहसिन खान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट की जानकारी मिली है. जब पुलिस पहुंची वहां कोई नहीं मिला. फिलहाल कोई शिकायत भी नहीं मिली है.रंजीत सिंह/अलीगढ़. अलीगढ़ (Aligarh) के गांधीपार्क क्षेत्र में आगरा रोड स्थित दुबे के पड़ाव पर रविवार देर शाम ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police) का टेंपो के किराये को लेकर विवाद हो गया. पुलिसकर्मी ने एक सवारी को मारपीट कर घायल कर दिया. इससे गुस्साए लोगों ने सिपाही को दौड़ा लिया और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी. पुलिसकर्मी की तैनाती हाथरस में बताई गई है. वह घटना के वक्त ड्यूटी से लौट रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक सासनीगेट की ओर से आ रहे टेंपो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी वर्दी में सवार था. वह मदारगेट तिराहे के पास उतरा तो टेंपो चालक ने किराया मांगा. पुलिसकर्मी ने उसे धमका दिया. टेंपो में सवारी के रूप में बैठे लोगों ने विरोध करते हुए कह दिया कि आपको वर्दी पहनकर इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती हैं. एक युवक ने भी इसका विरोध किया तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की. युवक के मुंह से खून निकल आया. फोन पर ही वह साथी पुलिसकर्मियों को बुलाने लगा. राहगीरों व स्थानीय लोगों ने नजारा देखा तो विरोध शुरू कर दिया और वे युवक के बचाव में आ गए.
Meerut Crime: छात्रा की मौत का खुला राज! प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए रची खौफनाक प्लानिंग, गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी उन्हें भी बुरा-भला कहने लगा. गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाने के साथ उसके साथ मारपीट कर डाली. खींचातानी में उसकी वर्दी फट गई. सूचना पर पहुंचे लेपर्ड कर्मियों ने सिपाही को बचाया. मौका देखकर आरोपित सिपाही वहां से भाग गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने मोबाइल फोन में घटनाक्रम की वीडियो बना ली और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी. सीओ बन्नादेवी व ट्रैफिक मोहसिन खान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट की जानकारी मिली है. जब पुलिस पहुंची वहां कोई नहीं मिला. फिलहाल कोई शिकायत भी नहीं मिली है. वायरल हो रही वीडियो जरूर मिली है. इसके आधार पर घटना की जांच कराई जाएगी. जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

रविंद्र-अरुण के नाम दर्ज हैं कई गंभीर मामले, गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है तार, दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर मचाई थी सनसनी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों…

Scroll to Top