रिपोर्ट – अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ : अगर आप लखनऊ में मौजूद है और रविवार को अपने परिवार के साथ यहां घूमने की योजना बना रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले एक बार यह जरूर जान लें.  गणतंत्र दिवस की पहली रिहर्सल को लेकर लखनऊ में रविवार को सुबह से ही यातायात प्रभावित रहेगा. रिहर्सल को लेकर यातायात पुलिस की ओर से कई प्रमुख मार्गों को डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप जाम में नहीं फंसना चाहते हैं तो यातायात बदलाव की जानकारी जरूर ले लें.

यह है परेड का मार्ग

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

– परेड का मार्ग रविन्द्रालय – बाल संग्रहालय चारबाग से प्रारम्भ होकर केकेसी तिराहा, पीसीएफ बिल्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकासदीप, महाराणा प्रताप चौराहा, वार्लिंगटन (हुसैनगंज) चौराहा, बापू भवन (रॉयल होटल) होते हुये विधान सभा के सामने से हजरतगंज (अटल चौक ) चौराहा से बाये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकि तिराहा से बायें तरफ होकर डीएम आवास के सामने से, डीएम आवास पेट्रोल पम्प के किनारे से मेट्रो पुल नीचे से केडीसिंह बाबू स्टेडियम तिराहे (मैट्रो स्टेशन) से दाहिने से होते हुए एसबीआई तिराहे के बाये केडीसिंह बाबू स्टेडियम के गेट न-6 से प्रवेश कर समाप्त होगी. परेड के शुरू होने से पहले रास्ता पूरी तरह से आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा.

यहां से रोका जाएगा मार्ग

– सुबह आठ बजे से चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास का इलाका यातायात के लिये पूरी तरह से बन्द कर दिया जायेगा.– आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की ओर नहीं जा सकेंगे. बल्कि यह यातायात चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) से बाये बांसमण्डी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैया, आलमबाग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.-डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से एवं बांसमण्डी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर लोग नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैया, आलमबाग होकर जाएं.-मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर यातायात नहीं आ सकेगा बल्कि यह यातायात बास मण्डी रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था,मवैया होकर जा सकेगा.-सदर और कुंवर जगदीश चौराहा, लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले यातायात लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा बल्कि या यातायात लोको वर्कशाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर जा सकेगा.– राणाप्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमण्डी चौराहा होकर जाएगा.– उदयगंज, सिचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले- आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदरओवर ब्रिज होते हुए जा सकेंगे.केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 22:40 IST



Source link