Uttar Pradesh

Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे 5 दिन बंद, सुबह घर से निकलने से पहले देख लें यह ट्रैफिक एडवाइजरी



Noida-Greater Noida Expressway News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले और मोटोजीपी रेस को देखते हुए एक ट्रैफिक एडवाइजरी (Noida-Greater Noida Traffic Advisory) जारी किया है. इस एडवाइजरी में 21-25 सितंबर तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इस एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर में भारी, मध्यम और हल्के माल वाहनों का प्रवेश कल सुबह छह बजे यानी 21 सितंबर 2023 से प्रतिबंधित रहेगा. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा. जबकि, मोटोजीपी कार्यक्रम 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा. इन दोनों आयोजनों में लगभग 10,000 विदेशी प्रतिनिधियों के आने की संभावना है. इसके साथ ही देश की राष्ट्रपति भी 21 सितंबर शाम को दिल्ली से सड़क मार्ग से यूपी एक्सपो ट्रेड शो का शुभारंभ करने पहुंचेंगी.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर यूपी सरकार की तकरीबन पूरी कैबिनेट कल से नोएडा में रहेगी. ऊपर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 21 से 25 सितंबर तक वाहनों का सबसे अधिक दबाव रहेगा. इन चार-पांच दिनों में प्रत्येक दिन 80 हजार अतिरिक्त वाहनों का दबाव रहेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल कॉलेजों को भी 21 और 22 सितंबर को बंद रखने करने आदेश जारी किया है.

ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक ट्रेड शो और 22 से 24 सितंबर तक मोटोजीपी रेस के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया.

तीन लाख लोगों की पहुंचने की संभावनानोएडा पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू से चलाने के लिए तीन सुपर जोन, 12 जोन और 24 सेक्टरों में ट्रैफिक व्यवस्था को बांटकर तकरीबन 1400 ट्रैफिक पुलिस के जवानों और अधिकारियों को तैनात किया है. इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर निकलने वाली दूसरे राज्यों के बसों को एनएच-24 से होकर निकाला जाएगा. इस दौरान 21 सितंबर को शाम को दिल्ली से लेकर ग्रेटर नोएडा तक 15-20 मिनट तक ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. इससे एनएच-24 से लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित हो जाएगा.

ये रहेगा ट्रैफिक डायवर्जनगौतमबुद्ध नगर जिले के ट्रैफिक डीसीपी ने कहा है कि 21 से 25 सितंबर तक हर दिन तकरीबन 80 हजार गा़ड़ियों का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. नोएडा में आय़ोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस में ढ़ाई से तीन लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सही से कंट्रोल करने के लिए कुछ नई व्यवस्थाएं की गई हैं. भारी वाहनों को डीएनडी फ्लाईवे, चिल्ला रोड, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर और झुंडपुरा सीमाओं के उपयोग करने से रोक दिया जाएगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर दूध, सब्जियों और दवाओं जैसे आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर बसों, भारी वाहनों और गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए बंद रहेंगे. ग्रेटर नोए़डा के परी चौक के पास भी यातायात पर प्रतिबंध रहेगा. इस अवधि के दौरान भारी परिवहन वाहन दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और लखनऊ तक यात्रा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 9, 24 और 91 का उपयोग कर सकते हैं.’

🚨यातायात निर्देशिका🚨यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और MotoGP रेस के दृष्टिगत जारी की गई यातायात निर्देशिका।

नोट:- असुविधा से बचने के लिए नेविगेशन हेतु Mappls MapmyIndia App का प्रयोग करें।यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/dzCXGuGlKa
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) September 20, 2023

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा हादसे के बाद देश में आएगा नया लिफ्ट कानून! बिल्डर्स और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की भी होगी जवाबदेही तय

ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए दो टोल फ्री नंबर जारी किया है. दिल्ली बॉर्डर से जिले में भारी और मध्यम वाहन का प्रवेश 21 सितंबर सुबह 6 बजे से 25 सितंबर रात 12 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान आप 9971009001 और 9355057381 पर कॉल कर यातायात के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ एंबुलेंस के लिए भी 9355057380 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Greater noida news, Noida news, Noida Police, Traffic Alert, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 20:48 IST



Source link

You Missed

BJP government will fall if even one eligible voter is removed in Bengal: CM Mamata
Top StoriesNov 4, 2025

बीजेपी सरकार गिर जाएगी अगर बंगाल में एक भी योग्य मतदाता को हटाया जाए: मुख्यमंत्री ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्तमान अभियान को “तेज और राजनीतिक रूप से प्रेरित” कहा। “यदि एक भी पात्र…

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Scroll to Top