Uttar Pradesh

तराई में आने वाले पर्यटकों को होंगे बाघ के दीदार, जानें PTR प्रशासन का प्लान 



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: वैसे तो इन दिनों पीलीभीत वन्यजीवों की आबादी में चहलकदमी को लेकर खबरों में है, लेकिन जल्द ही यहां पर्यटन सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में पीटीआर प्रशासन पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए तमाम कवायद शुरू कर रहा है. पर्यटकों के लिए नए सफारी रूट भी तलाशे गए हैं.

बीते कुछ दिनों से पीलीभीत में अलग-अलग इलाकों में बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है. आए दिन जंगल किनारे बसे गांवों में ग्रामीणों की ओर से हंगामा भी जारी है. ऐसे में पीटीआर प्रशासन की टीमें एक मौके से दूसरे मौके पर भागती नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर अब पर्यटन सत्र शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए इस सत्र कई नवाचार किए जा रहे हैं.

पर्यटकों के लिए नए सफारी रूट तलाशे गएएक ओर जहां तमाम टूरिस्ट स्पॉट को नए अंदाज में विकसित व संरक्षित किया जा रहा है. वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को बाघ के दीदार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन नए सफारी रूट भी चिन्हित कर चुका है. ऐसे में नए सत्र में नए रूटों पर भी सफारी शुरू करने की संभावना जताई जा रही है.

पिछले साल 23 हजार सैलानियों ने उठाया था लुत्फ़पीलीभीत टाइगर रिजर्व की स्थापना हुए 9 साल हो चुके हैं. बीते कुछ सालों में बाघों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अन्य जगहों के मुकाबले पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के दीदार की संभावना अधिक होती है. यही कारण रहा कि बीते साल 23,000 से भी अधिक पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया. पर्यटन के लिहाज से महोफ व बाराही रेंज सबसे प्रमुख हैं. इन दोनों रेंज में ही शारदा सागर डैम, चूका बीच और सप्त सरोवर जैसे तमाम पर्यटन स्थल स्थित है. वहीं पर्यटकों को वन्यजीवों का दीदार कराने के लिए भी इन दोनों रेंजों में ही सफारी रूट निर्धारित है. लेकिन इस नए पर्यटन सत्र में इस दायरे को बढ़ाए जाने की उम्मीद है.

कई नए प्रयास किए जा रहे पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि सरकार की मंशानुसार लगातार इको टूरिज्म को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. आगामी पर्यटन सत्र में पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Tiger reserve newsFIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 23:06 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top