WPL 2024: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम पिछले साल महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीतने से चूक गई थी, लेकिन इस बार उसने कोई गलती नहीं की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को WPL 2024 फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 3 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपनी फ्रेंचाइजी के 16 साल के इतिहास में पहली बार कोई खिताब जीता है.
ट्रॉफी जीतने के बाद कैसा था कोहली का रिएक्शन?RCB पुरुष टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इस जीत के बाद वीडियो कॉल कर के मंधाना और पूरी टीम को बधाई दी. स्मृति मंधाना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह (कोहली) क्या कह रहे थे, मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया क्योंकि वहां बहुत ज्यादा शोर था. उन्होंने ‘थम्स अप’ किया और मैंने भी ‘थम्स अप’ के साथ जवाब दिया. वह वास्तव में बहुत खुश लग रहे थे और उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी.’
RCB की कप्तान मंधाना ने खोला राज
स्मृति मंधाना ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘मुझे याद है कि वह पिछले साल आए थे और उन्होंने हमारी टीम के साथ बातचीत की थी. इसने मुझे व्यक्तिगत रूप से और पूरी टीम को वास्तव में मदद की थी. वह लगभग पिछले 15 वर्षों से फ्रेंचाइजी के साथ हैं, इसलिए मैं उनके चेहरे पर खुशी को महसूस कर सकती थी.’
‘खुद पर भरोसा रखने की जरूरत’
स्मृति मंधाना ने कहा कि वह पिछले सीजन से अब तक एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हुई हैं. इस सीजन के दौरान मैंने खुद पर विश्वास करना सीखा. पिछले साल इस मामले में मैं पिछड़ रही थी जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा था. मुझे खुद पर कुछ चीजों को लेकर संदेह था, लेकिन वह मेरे दिमाग की वास्तविक बातचीत थी, मुझे खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे बड़ी सीख थी.’
पहले सीजन में हरमनप्रीत के लिए खुश थी मंधना
WPL के दूसरे सीजन में स्मृति मंधाना ने ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि हरमनप्रीत कौर ने WPL के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाया था. स्मृति मंधाना ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट में बढ़ती प्रतिभा को दर्शाता है. स्मृति मंधाना ने कहा, ‘पिछले साल जब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में खेल रहे थे, तो कहीं न कहीं मुझे उम्मीद थी कि हरमन इसे जीत लेगी. मैं खुद चाहती थी कि WPL का पहला सीजन कोई भारतीय कप्तान जीते. अगर मैं नहीं तो यह हरमनप्रीत को जीतना चाहिए. मैं हरमन और मुंबई की टीम के लिए वास्तव में खुश थी.’
WPL जीतने वाली दूसरी भारतीय कप्तान बनी मंधाना
स्मृति मंधाना ने कहा, ‘टूर्नामेंट के दूसरे सीजन को जीतने वाली मैं दूसरी भारतीय कप्तान हूं. यह वास्तव में दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में कितनी प्रतिभा है और यह तो बस शुरुआत है, हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है.’ मंधाना ने इस दौरान युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल की तारीफ की जिन्होंने फाइनल में चार विकेट चटकाए. आरसीबी महिला टीम की इस कप्तान ने कहा, ‘श्रेयंका बहुत ही शानदार रही हैं. पहले तीन चार मैच उनके अनुकूल नहीं रहे. वह क्षेत्रीय टूर्नामेंट खेल कर यहां आयी थी जिसमें उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं था. मुझे वहां एक मैच के दौरान उनसे हुई बातचीत याद है जब मैंने कहा था कि चिंता मत करो 17 मार्च को तुम कुछ खास करने जा रही हो, मुझे क्या पता था कि ऐसा होगा और उसे पर्पल कैप (लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज) मिलेगी.’
Voting on January 15, results to be out next day
The Maharashtra State Election Commission (SEC) on Monday announced the much-awaited polls to the state’s 29 municipal corporations,…

