Virat Kohli News: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है, लेकिन मेगा इवेंट से पहले ही आरसीबी के खेमें में खिताबी जीत का फीवर छाया हुआ है. महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में आरसीबी की टीम ने 16 साल से ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया और फैंस का दिल जीत लिया. आईपीएल के आगाज से पहले महिला चैंपियन टीम आरसीबी के अनबॉक्सिंग इवेंट में ट्रॉफी के साथ पहुंची. टीम का जोरदार स्वागत किया गया, इस बीच महिला चैंपियन कप्तान स्मृति मंधाना ने विराट कोहली के बारे में कुछ ऐसा कहा कि उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है.
विराट की टीम नहीं कर पाई कमालविराट कोहली एक दशक से भी लंबे समय से आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने कई सालों तक टीम की कप्तानी भी की. लेकिन टीम खिताब का सूखा खत्म करने में कामयाब नहीं हो सकी.वहीं, अब जब महिला टीम ने खिताबी जीत दर्ज की है तो विराट की टीम को कम आंका जा रहा है. लेकिन जब महिला चैंपियन कप्तान स्मृति मंधाना से इस तुलनात्मक मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने ट्रॉफी को एक अलग हिस्सा बताया. स्मृति ने विराट की उपलब्धियों को गिनाया.
क्या बोली स्मृति मंधाना?
स्मृति मंधाना ने तुलनात्मक सवाल पर कहा, ‘मंधाना ट्रॉफी अलग चीज है लेकिन विराट कोहली ने देश के लिए जो हासिल किया है वह उल्लेखनीय है. मैं अभी करियर के जिस मोड़ पर हूं और उन्होंने जो कुछ हासिल किया है, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता की यह तुलना सही है. मैं तुलना करना इसलिए सही नहीं मानती क्योंकि उन्होंने जो हासिल किया है उसका कोई सानी नहीं है. वह प्रेरणादायी इंसान रहे हैं. एक ट्रॉफी हर चीज को डिफाइन नहीं करती है. हम सभी उनका सम्मान करते हैं.’
फैंस ने ट्रॉफी का उठाया लुत्फ
आरसीबी के अनबॉक्सिंग इवेंट में चिन्नास्वामी स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा नजर आया. साथ ही विराट और आरसीबी के नारे भी सुनने को मिले. आरसीबी की महिला चैंपियन टीम की एंट्री ट्रॉफी के साथ हुई और पुरुष टीम द्वारा ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया. महिला टीम ने फैंस के बीच ट्रॉफी का जमकर लुत्फ उठाया. इस इवेंट में फ्रेंचाइजी में नई जर्सी के साथ नाम में भी बदलाव किया.
Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
NEW DELHI: In a gesture of support for the Indian women’s cricket team during the ICC World Cup…

