तपती गर्मी में परेशान नहीं होंगे कैदी… बुंदेलखंड के इस जेल में किए गए खास इंतजाम 

admin

तपती गर्मी में परेशान नहीं होंगे कैदी... झांसी  जेल में किए गए खास इंतजाम 

Last Updated:April 18, 2025, 17:43 ISTJhansi News : झांसी जेल में गर्मी से कैदियों को बचाने के लिए प्रशासन ने बैरक के बाहर पर्दे, पानी के मटके और ओआरएस पैकेट रखवाए हैं. 1095 कैदियों के लिए पंखे और हॉस्पिटल में कूलर लगाए गए हैं. गौरतलब है कि अप्रैल …और पढ़ेंX

फाइल फोटो हाइलाइट्सझांसी जेल में गर्मी से बचाव के लिए पर्दे और पानी के मटके लगाए गए हैं.जेल में क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण गर्मी में परेशानी होती है.झांसी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है.झांसी : झांसी जेल में सर्दी की रात तो ओढ लपेटकर कट जाती है, बारिश का अपना अलग मजा होता है, लेकिन जैसे ही गर्मी आती है, तो जेल में कैदी उबल पड़ते है. कारण है कि यहां पर क्षमता से कहीं ज्यादा संख्या में कैदी बंद है. कैदियों को गर्मी और लू के थपेड़ों से बचाने के लिए जेल प्रशासन ने बैरक के बाहर प्लास्टिक के पारदर्शी पर्दे लगा दिए हैं, ताकि गर्म हवाएं अंदर न जा सके. इसके साथ ही बैरक के अन्दर पानी के मटके और ओआरएस के पैकेट रखवा दिए गए हैं.

मैन्युअल के हिसाब से जिला कारागार में 650 कैदियों की क्षमता है, लेकिन वर्तमान में 19 बैरक में करीब 1095 अपराधी कैद हैं. क्षमता से ज्यादा कैदी होने से गर्मियों के दिनों में उनको खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है. इसको लेकर जेल प्रशासन ने हर बैरक में पंखें लगवा दिए हैं, तो हॉस्पिटल में कूलर चालू करा दिए हैं. इसके साथ ही खाने के मैन्यू में ही परिवर्तन कर दोपहर को दाल रोटी, सब्जी के साथ ही चावल दिए जा रहे है. कैदियों के परिजन सलाद का सामान टमाटर, खीरा, ककड़ी आदि दे जाते हैं, जिनको वह आपस में बांटकर खाते हैं.

लू के थपेड़ों से तप रही है झांसीझांसी में आसमान आग बरसा रहा है. झांसी प्रदेश में सबसे गर्म जिला बना हुआ है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. हीट स्ट्रोक के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि गर्मियों के लिए जेल में सभी तैयारी कर ली गई है. कैदियों के स्वास्थ्य का ख्याल पूरी तरह रखा जा रहा है.
Location :Jhansi,Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 17:43 ISThomeuttar-pradeshतपती गर्मी में परेशान नहीं होंगे कैदी… झांसी जेल में किए गए खास इंतजाम 

Source link