Health

towel exfoliation helps to get glowing skin know important skin care tips on womens day 2022 samp | Women’s day पर चेहरे को शीशे की तरह चमकाएं, बस तौलिये का ऐसे करें इस्तेमाल



Women’s day skin care: फेस को शीशे जैसा चमकाने और मुलायम त्वचा पाने के लिए आप तौलिये का इस्तेमाल कर सकते हैं. तौलिये की मदद से आप स्किन एक्सफोलिएट कर सकते हैं. जिससे चेहरे से ना सिर्फ मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी, बल्कि फेस बच्चों की तरह एकदम मुलायम हो जाएगा. आइए जानते हैं कि चेहरे को चमकाने के लिए तौलिये का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Argan Oil Benefits: फेस के लिए चमत्कारी है आर्गन तेल, ये 5 फायदे पाने के लिए ऐसे लगाएं
skin care tips: फेस एक्सफोलिएट करने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें तौलियास्किन एक्सफोलिएशन करने के लिए तौलिया एक बेहतरीन टूल है. जो प्रभावी तरीके से चेहरे की मृत कोशिकाओं को निकालकर नयी कोशिकाओं को ऊपर आने में मदद करता है.
सबसे पहले एक मोटा और मुलायम तौलिया लेकर गर्म पानी में भिगो लें.
इतने अपने चेहरे को फेसवॉश से साफ कर लीजिए और गर्दन व चेहरे पर नारियल का तेल लगा लें.
ध्यान रखें कि त्वचा पर नारियल तेल इतना हो कि हाथ आसानी से फिसल सके.
अब तौलिये को गर्म पानी से निकालिए और उससे पानी निचोड़ लीजिए.
जब तौलिया गुनगुना हो जाए, तो उससे चेहरे को ढक लीजिए.
इसके बाद तौलिये के ऊपर से सर्कुलर मोशन में मसाज शुरू कीजिए.
ध्यान रखें कि हाथ से ज्यादा ताकत नहीं लगाना है. आपको सिर्फ हल्के हाथों का इस्तेमाल करना है.
जब फेस एक्सफोलिएशन पूरा हो जाए, तो चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ तौलिए से थपकी मारकर सुखा लें.
अगर जरूरत हो, तो थोड़ा मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Breakfast for Kids: बच्चों को खिलाएं केले से बना ये नाश्ता, शरीर में भर जाएगी ताकत
Skin exfoliation with towel: तौलिये से स्किन एक्सफोलिएशन करने के फायदे
यह काफी जेंटल होता है.
स्किन एक्सफोलिएट करने का यह तरीका एकदम नैचुरल है.
इसके अलावा, तौलिये से स्किन एक्सफोलिएट करने में आपको कोई खर्चा नहीं करना पड़ता.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top