Uttar Pradesh

Top Engineering Colleges: दिल्ली, मुंबई, कानपुर, चेन्नई कहां-कहां हैं देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान?



Top Engineering Colleges In India, NIRF Ranking: 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चयन करना आसान नहीं होता है. इसके लिए NIRF रैंकिंग, कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर, फीस, रिजल्ट और प्लेसमेंट रिकॉर्ड जैसी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए. इंजीनियरिंग करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की जानकारी होनी चाहिए. 01 Top Engineering Colleges in India: एनआईआरएफ की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इसका फुल फॉर्म नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क है (NIRF Full Form). भारतीय शिक्षा मंत्रालय विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर देश के एजुकेशनल संस्थानों की NIRF रैंकिंग तय करता है (NIRF Ranking 2022). इस लेख में जानिए, NIRF ने देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में किन इंस्टिट्यूट्स को जगह दी है.02 IIT Madras NIRF Ranking: तमिन नाडु के चेन्नई में स्थित आईआईटी मद्रास देश का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज है (India’s Top Engineering College). इसका निर्माण 1959 में किया गया था. यह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. इसका कैंपस करीब 250 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां के स्टूडेंट्स का एवरेज प्लेसमेंट 11 लाख से 16 लाख रुपये सालाना तक रहता है. 03 IIT Delhi NIRF Ranking: एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली को दूसरे स्थान पर रखा गया है. इसका स्कोर 88.12 फीसदी है (IIT Delhi Ranking). आईआईटी दिल्ली का निर्माण 1961 में किया गया था. यहां इंजीनियरिंग के साथ ही कई अन्य कोर्सेस की भी पढ़ाई होती है (IIT Delhi Courses). विभिन्न सालों के यूजी-पीजी कोर्सेस में यहां का प्लेसमेंट 10 लाख से 22 लाख रुपये तक रिकॉर्ड किया गया है. 04 IIT Bombay NIRF Ranking: निर्फ रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को तीसरे स्थान पर रखा गया है. जेईई मेंस के ज्यादातर टॉपर्स आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं (IIT Bombay Computer Science). आईआईटी बॉम्बे की स्थापना साल 1958 में हुई थी. इसके लिए विदेश तक से सहायता मिली थी. NIRF रैंकिंग में इसका स्कोर 83.96 है. यहां के स्टूडेंट्स को 10 लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक का प्लेसमेंट मिल चुका है.05 IIT Kanpur NIRF Ranking: आईआईटी कानपुर को NIRF रैंकिंग में चौथे स्थान पर रखा गया है. इसका स्कोर 82.56 है. टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में उत्तर प्रदेश से सिर्फ आईआईटी कानपुर शामिल है. अमेरिका और भारत के सहयोग से 1959 में इसकी स्थापना हुई थी. यहां का कैंपस प्लेसमेंट 19 लाख रुपये तक रिकॉर्ड किया गया है (IIT Kanpur Placement Report). रिसर्च और अंडरग्रेजुएट यानी बीटेक डिग्री कोर्स के लिए यह संस्थान सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.06 IIT Kharagpur NIRF Ranking 2022: आईआईटी खड़गपुर NIRF रैंकिंग में पांचवे स्थान पर है. यह पश्चिम बंगाल में स्थित है और इसका स्कोर 78.89 है. बीते कुछ सालों में यहां का एवरेज पैकेज 8 लाख से 17 लाख रुपये तक गया है. यह देश का सबसे पुराना आईआईटी है और इसका निर्माण 1951 में किया गया था (Oldest IIT Kharagpur). देश के सभी आईआईटी में खड़गपुर ब्रांच का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा है. 07 IIT Roorkee NIRF Ranking: इस राष्ट्रीय रैंकिंग में आईआईटी रुड़की 6वें स्थान पर है. इसका स्कोर 76.70 है (IIT Roorkee Uttarakhand). आईआईटी रुड़की का नाम कई बार बदला गया है. 1847-1853 तक इसका नाम कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग एट रुड़की था. फिर 1853-1948 तक इसे थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के तौर पर जाना गया था. 1948-2001 के बीच यह यूनिवर्सिटी ऑफ रुड़की रहा था. फिर 2001 में इसे आईआईटी का दर्जा हासिल हुआ था.08 IIT Guwahati NIRF Ranking: 72.98 स्कोर के साथ आईआईटी गुवाहाटी NIRF रैंकिंग में 7वें नंबर पर है. इसकी स्थापना 1994 में और शैक्षणिक कार्यक्रम 1995 में शुरू हुआ था. यह संस्थान 285 एकड़ के क्षेत्रफल में बना हुआ है. नॉर्थ ईस्ट यानी पूर्वोत्तर में सिर्फ यही एक आईआईटी है. 2015 से 2020 के बीच यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 8 लाख से 19 लाख रुपये के बीच रिकॉर्ड किया गया है (IIT Guwahati Placement Statistics).09 National Institute of Technology Tiruchirappalli: 7 आईआईटी के बाद NIRF Ranking 2022 में तमिल नाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 8वें स्थान पर रखा गया है (NIT NIRF Ranking 2022). इसका स्कोर 69.17 है. इसका निर्माण 1964 में हुआ था. यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड अभी तक 6 लाख से 10 लाख के बीच रहा है (NIT Tiruchirappalli Placement). 10 IIT Hyderabad NIRF Ranking: तेलंगाना में स्थित आईआईटी हैदराबाद इस रैंकिंग में 9वें नंबर पर है. इसका स्कोर 68.03 है. आईआईटी हैदराबाद की स्थापना 2008 में की गई थी. बीते कुछ सालों में यहां का पैकेज 9 लाख से 25 लाख रुपये तक रिकॉर्ड किया गया है (IIT Hyderabad Placements 2022).11 NITK Surathkal: इंजीनियरिंग कॉलेजों की NIRF Ranking के टॉप 10 में एनआईटीके सूरतकल 10वें स्थान पर है. इसका स्कोर 66.04 है. यहां का प्लेसमेंट 7 लाख से 10 लाख तक रिकॉर्ड किया गया है. यह कर्नाटक के सूरतकल में स्थित है.



Source link

You Missed

US framework to end Ukraine war stirs unease among European allies
WorldnewsNov 21, 2025

अमेरिकी योजना के तहत यूक्रेन युद्ध का अंत करने की कोशिश करने से यूरोपीय सहयोगियों में असंतोष फैल गया है

यूक्रेन और रूस के बीच शांति के लिए ट्रंप की पहल: अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट…

After smart meter backlash, Omar govt faces scrutiny over proposed 20% peak hour power surcharge
Top StoriesNov 21, 2025

बुद्धिमानी से मीटर के विरोध के बाद, ओमर सरकार 20% शिखर घंटे की बिजली शुल्क शुल्क के प्रस्ताव पर विवेचना का सामना करती है

राजनीतिक नेताओं ने भी विभिन्न दलों के बीच आलोचना की एक धुन बनाई है। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के…

राजस्थान का सबसे बड़ा फर्जी डिग्री कांड, इस गैंग के कारनामे जानकर हिल जाएंगे!
Uttar PradeshNov 21, 2025

बुंदेलखंड के यात्रियों को ध्यान दें, झांसी रेलवे मंडल ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रेनें चलाने की सेवा ठप हो गई है !

झांसी रेल मंडल ने घने कोहरे के कारण कई यात्री ट्रेनें रद्द की हैं उत्तर भारत में घने…

Scroll to Top