Health

Top 6 Home Remedies For Bloating During Periods Menstrual Cycle Me Pet Phoolne Ki Shikyat | एक तो दर्द से भरा पीरियड, ऊपर से ये पेट फूलने की शिकायत, बचा सकते हैं ये 6 घरेलू उपाय



Bloating During Periods: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक कॉमन प्रॉब्लम है ब्लोटिंग यानी पेट का फूलना और भारी महसूस होना. ये प्रॉब्लम हार्मोनल चेंजेज की वजह से होती है, जिससे शरीर में पानी रुकने लगता है और गैस बनने लगती है. ब्लोटिंग के कारण थकान, चिड़चिड़ापन और डिसकंफर्ट भी महसूस होता है. अच्छी बात ये है कि कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इस परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
1. सौंफ का पानीसौंफ डाइजेशन को बेहतर बनाती है और गैस को बाहर निकालने में मदद करती है. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच सौंफ डालकर 5-10 मिनट तक उबालें. फिर इसे छानकर दिन में 1-2 बार पिएं.
2. अदरक की चायअदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पेट की सूजन और गैस को कम करते हैं. एक कप पानी में अदरक के टुकड़े डालकर उबालें और चाहें तो थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं. पीरियड्स के दौरान दिन में दो बार ये चाय पीना फायदेमंद रहता है.
3. पुदीने की चायपुदीना गैस, ऐंठन और ब्लोटिंग से राहत दिलाने में कारगर है. पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डालकर चाय बनाएं या उन्हें चबाएं. इससे पेट ठंडा रहता है और पाचन सुधरता है.
4. नींबू पानीनींबू पानी शरीर को डिटॉक्स करता है और पानी के रिटेंशन को कम करता है. सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पीने से ब्लोटिंग में राहत मिलती है.
5. हल्का और फाइबर बेस्ड डाइट लेंपीरियड्स के दौरान ज्यादा तला-भुना, प्रोसेस्ड फूड या बहुत ज्यादा नमक वाला खाना ब्लोटिंग को बढ़ा सकता है. इसकी जगह सब्जियां, फल, ओट्स, दही जैसी चीजें खाएं जो पाचन को बेहतर बनाती हैं.
6. गर्म पानी की बोतल से सिकाईपेट पर गर्म पानी की बोतल से हल्के-हल्के सिकाई करने से गैस और ब्लोटिंग में राहत मिलती है. ये मसल्स को रिलैक्स करता है और दर्द भी कम करता है. आप इसके जरिए राहत महसूस कर सकती हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Himachal government to introduce new welfare schemes for orphans: CM Sukhvinder Singh
Top StoriesOct 19, 2025

हिमाचल सरकार ओर्फ़न बच्चों के लिए नए कल्याणकारी योजनाओं का प्रारंभ करेगी: सीएम सुखविंदर सिंह

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही वंचित…

ITBP initiative transforms lives of tribal youths in Maoist-hit Chhattisgarh, 10 set to join police force
Top StoriesOct 19, 2025

चत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में आईटीबीपी की पहल ने आदिवासी युवाओं की जिंदगी बदल दी, 10 को पुलिस बल में शामिल होने की तैयारी

अुंधी कंपनी ऑपरेटिंग बेस (COB) जो रायपुर से लगभग 205 किमी पश्चिम में मोहला-मनपुर-अंबागढ़ चौकी में स्थित है,…

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

तीन तरीकों से गिनी गई दीपों की संख्या, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी हैरान, जानें कैसे बनता है कीर्तिमान

अयोध्या का दीपोत्सव एक बार फिर इतिहास रच गया है। सरयू घाट पर आस्था का ऐसा रंग देखने…

Scroll to Top