IND vs ENG: भारत के खिलाफ आज लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट इतिहास रच देंगे. दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बता दें कि इस महारिकॉर्ड के मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे धुरंधर तो बहुत पीछे हैं. आपको बता दें कि आज दोपहर 3:30 बजे से भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी.
टूट जाएगा राहुल द्रविड़ का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
जो रूट भारत के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान अगर तीन कैच लपक लेते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे. जो रूट इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में नॉन विकेटकीपर के तौर पर दुनिया में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन जाएंगे. साथ ही वह भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़कर इतिहास रच देंगे. राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में नॉन विकेटकीपर फील्डर के तौर पर 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच लपके थे. जो रूट ने अभी तक 153 टेस्ट मैचों में 208 कैच लपके हैं. राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को सिर्फ 3 कैच लपकने की जरूरत है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप-5 फील्डर
1. राहुल द्रविड़ (भारत) – 210 कैच
2. जो रूट (इंग्लैंड) – 208 कैच
3. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 205 कैच
4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 200 कैच
5. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 200 कैच
सचिन और विराट तो आसपास भी नहीं
टेस्ट क्रिकेट में नॉन विकेटकीपर के तौर पर दुनिया में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर्स की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम टॉप-20 में भी नहीं है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैचों के दौरान 115 कैच लपके थे. विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 121 कैच लपके थे. जो रूट की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 153 टेस्ट मैचों में 50.8 की औसत से 13006 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं. 34 साल के जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 2,916 रन ही दूर रह गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन
2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन
3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन
5. जो रूट (इंग्लैंड) – 13,006 रन
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

